2026 T20 World Cup Schedule: ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल का किया ऐलान, भारत- पाकिस्तान का मुकाबला इस दिन, जानें पूरा शेड्यूल

2026 T20 World Cup Schedule: ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल का किया ऐलान, भारत- पाकिस्तान का मुकाबला इस दिन, जानें पूरा शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया

Story Highlights:

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल का ऐलान कर दिया

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 फरवरी को होगा

आईसीसी ने साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने इसका ऐलान एक मेगा इवेंट के जरिए किया. इस दौरान भारत को साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा और वर्तमान में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इसका हिस्सा थे. वहीं हरमनप्रीत कौर और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज भी इवेंट में मौजूद थे. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत को जो वेन्यू चुने गए हैं उसमें अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई है. वहीं पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे. रोहित शर्मा को आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया है.

दूसरा मैच- 12 फरवरी- नामीबिया के साथ- दिल्ली में

तीसरा मैच- 15 फरवरी- पाकिस्तान के खिलाफ- कोलंबो में

चौथा मैच- 18 फरवरी- नीदरलैंड्स के खिलाफ- अहमदाबाद में

टी20 वर्ल्ड कप 2026- ग्रुप्स

ग्रुप ए

भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स, अमेरिका

ग्रुप बी

ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे

ग्रुप सी

बांग्लादेश, इंग्लैंड, इटली, नेपाल, वेस्ट इंडीज

ग्रुप डी

अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, यूएई

वेन्यू

स्टेडियम शहर देश
अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली भारत
ईडन गार्डन्स कोलकाता भारत
एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई भारत
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद भारत
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई भारत
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कैंडी श्रीलंका
आर. प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो श्रीलंका
सिंहलीज़ स्पोर्ट्स क्लब कोलंबो श्रीलंका

पाकिस्तान नहीं आएगा भारत

बता दें कि साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की टीम भारत आई थी. वहीं साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम भारत आई थी. पाकिस्तान की महिला टीम साल 2025 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आई थी. ऐसे में सभी मैच श्रीलंका में हुए थे. इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा. अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका मिलकर मेजबानी कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी और सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी.

बता दें कि भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. ऐसे में सभी मैच दुबई में हुए थे. इसी बीच दोनों देशों के बीच ये डील हुई कि दोनों ही अपने मुकाबले अब से न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे. भारत ने आखिरी बार साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया था. ऐसे में टीम इंडिया इस बार की डिफेंडिंग चैंपियन है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 17 साल बाद ट्रॉफी जीती थी.