युवा गेंदबाज शेर मल्ला ने मेंस पीएम कप के 41वें मुकाबले में अपनी गेंद से कहर दिया. 22 साल के शेर मल्ला ने 10 ओवर में पांच रन पर चार विकेट लिए, मगर इसके बाद उनकी टीम ने उनके साथ जो किया, उसकी शायद गेंदबाज को उम्मीद भी ना थी. नेपाल में खेली जा रही मेंस पीएम कप के एक मुकाबले में मधेश प्रोविनंस और सुदूर पश्चिम प्रांत की टीम आमने सामने हुई.
58 रन पर सिमटी टीम
सुदूर टीम की हालत मधेश से भी काफी खराब रही और पूरी टीम 29 ओवर में 58 रन पर ही ऑलआउट हो गई. मधेश ने 44 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया. सुदूर के पांच बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए. हेमंत धामी ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. मधेन के युवा गेंदबाज बिशाल पटेल ने 6 ओवर में 18 रन देकर छह विकेट लिए. उनके अलावा प्रदीप ने 8 ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि रूपेश को एक सफलता मिली.
मधेश की बैटिंग की बात करें तो प्रदीप पासवान ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. उनके अलावा पवन ने 19 बनाए. दीपेश और रुपेश दोनों ने 12 12 रन की पारी खेली. सुदूर के गेंदबाजों ने 16 रन एक्स्ट्रा दिए. शेर मल्ला के अलावा हेमंत धामी ने 5.3 ओवर में 11 रन पर चार विकेट लिए. 8 मैचों में सुदूर की यह 5वीं हार है और वह 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में छह पॉइंट के साथ 7वें सथान पर है. वहीं मधेश की सात मैचों में यह दूसरी जीत है और चार पॉइंट के साथ 8वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें: