भारत में खेला गया अनोखा मैच! एक दिन में गिरे 33 विकेट, 4 बॉलर्स ने किए 5-5 शिकार, 87.5 ओवर का हुआ खेल और रन बने 305

भारत में खेला गया अनोखा मैच! एक दिन में गिरे 33 विकेट, 4 बॉलर्स ने किए 5-5 शिकार, 87.5 ओवर का हुआ खेल और रन बने 305
shahrukh khan GT

Story Highlights:

तमिलनाडु में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले शाहरुख खान भी खेले.

सौराष्ट्र के धर्मेंद्र सिंह जडेजा और बड़ौदा के निनाद राठवा भी इस मुकाबले का हिस्सा थे.

भारत में पिछले दिनों एक ऐसा क्रिकेट मुकाबला खेला गया जिसमें पहले दिन के खेल में ही 33 विकेट गिर गए और चार गेंदबाजों ने पांच-पांच विकेट चटकाए. एकबारगी तो ऐसा लग रहा था कि पहले ही दिन मैच का नतीजा आ जाएगा लेकिन मामूली अंतर से ऐसा नहीं हो सका. यह हुआ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के क्लब टूर्नामेंट पलयमपट्टी राजा शील्ड टूर्नामेंट में. यहां पर दूसरे राउंड का मुकाबला अलवरपेट क्रिकेट क्लब और सिंगम पुली के बीच हुआ. इसी मुकाबले में पहले ही दिन दोनों टीमों की तीन पारियां पूरी हो गई और चौथी शुरू हो गई. यह मैच आठ रन के करीबी अंतर से अलवरपेट ने जीता.

16 जुलाई से शुरू हुए मुकाबले में पहले शाहरुख खान की कप्तानी वाली अलवरपेट टीम ने बैटिंग की. उसके बल्लेबाज 31 ओवर में 95 रन बना सके. ओपनर ए बद्रीनाथ ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली. उनके बाद कप्तान शाहरुख ने 16 रन बनाए. सिंगम पुली की ओर से एम मातिवनन ने 29 रन देकर पांच विकेट लिए तो बी अरुण ने तीन और धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने दो शिकार किए. अलवरपेट की ओर से निनाद राठवा और पी विद्युत ने पांच-पांच विकेट लेते हुए सिंगम टीम को 36 रन पर ढेर कर दिया. कोई दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया और चार के खाते नहीं खुले.

पूरे मैच में केवल स्पिनर्स ने की बॉलिंग

 

अलवरपेट की टीम ने दूसरी पारी में 104 रन बनाए. इस बार उसकी ओर से तुषार रहेजा ने सर्वाधिक 21 और शाहरुख ने 20 रन बनाए. सिंगम की ओर से जडेजा ने पांच विकेट चटकाए तो बी अरुण ने चार शिकार किए. सिंगम टीम को जीत के लिए 164 का लक्ष्य मिला. उसने पहले दिन का अंत तीन विकेट पर 70 रन के साथ किया. पहले दिन के खेल में कुल 87.5 ओवर फेंके गए और इनमें दोनों टीमें कुल 305 रन बना सकी. इस दौरान दोनों टीम की तरफ से केवल स्पिनर्स ने बॉलिंग की. दूसरे दिन भी ऐसा ही हुआ.

अलवरपेट ने दूसरे दिन पी विद्युत के पांच और निनाद के चार विकेट से सिंगम पुली को 155 रन पर ढेर किया. इससे आठ रन से जीत मिली. सिंगम टीम के लिए ओपनर जितेंद्र कुमार ने सर्वाधिक 58 रन बनाए तो जडेजाने 24 रन की पारी खेली.