36 साल का पूर्व स्पिनर बना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नया हेड कोच, WPL 2026 से पहले फ्रेंचाइज का बड़ा फैसला

36 साल का पूर्व स्पिनर बना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नया हेड कोच, WPL 2026 से पहले फ्रेंचाइज का बड़ा फैसला
आरसीबी की कप्‍तान स्‍मृति मांधना

Story Highlights:

मालोलन रंगराजन आरसीबी महिला टीम के नए हेड कोच बने.

मालोलन रंगराजन छह साल से फ्रेंचाइज के साथ हैं.

RCB new head coach: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 36 साल के पूर्व भारतीय स्पिनर मालोलन रंगराजन को वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में टीम का नया हेड कोच नियुक्‍त किया है. वह ल्यूक विलियम्स की जगह लेंगे, जो 2024 से इस पद पर थे. v आगामी सीज़न के जनवरी की शुरुआत में शुरू होने के साथ विलियम्स बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के हेड कोच के रूप में व्यस्त रहेंगे.

मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और मुझे हमारी क्रिकेट संबंधी चर्चाओं में बहुत मज़ा आया. पिछले तीन सालों में उनका टीम पर सकारात्मक प्रभाव रहा है और मुझे विश्वास है कि हम दोनों मिलकर अच्छा काम करेंगे और आगामी सीजन में आरसीबी को सफलता दिलाएंगे.

कौन हैं रंगराजन?

चेन्‍नई के रंगराजन ने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया है. 2011 में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले रंगराजन ने 2019 तक 47 फर्स्‍ट क्‍लास मैच, 10 लिस्‍ट ए मैच, दो टी20 मैच खेले. उनके नाम फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 136 विकेट और 1379 रन है. जबकि लिस्‍ट ए में 10 विकेट और 123 रन है.

चार खिलाड़ी रिटेन

27 नवंबर को वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए मेगा ऑक्‍शन का आयोजन होगा. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्‍ट जारी कर दी है. बेंगलुरु ने स्मृति मांधना,एलिस पेरी, ऋचा घोष और श्रेयांका पाटिल चार प्‍लेयर्स को रिटेन किया है. जबकि ऑक्‍शन के दौरान सोफी डिवाइन या रेणुका सिंह में से किसी एक को खरीदने के लिए राइट-टू-मैच (आरटीएम) का इस्‍तेमाल कर सकता है.

चौथे स्‍थान पर रही थी आरसीबी

आरसीबी ने 2024 में खिताब जीता था, जबकि 2025 के सीजन में पांच टीमों वाले इस टूर्नामेंट में मांधना की टीम चौथे स्‍थान पर रही थी.

क्या हाई स्कोरिंग गोल्ड कोस्ट में बारिश करेगी परेशान? जानें पिच और वेदर रिपोर्ट