क्रिकेट के मैदान पर 5 अक्टूबर को हैरतअंगेज घटना देखने को मिली. मलेशिया में पुरुष अंडर 19 क्रिकेट में 50 ओवर टूर्नामेंट में एक टीम ने छह विकेट पर 564 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. इस दौरान एक बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया. साथ ही तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक बनाए. यह शायद पहला मौका होगा जब किसी टीम ने 50 ओवर के खेल में 500 प्लस का स्कोर बनाया है. यह कमाल सेलांगोर टीम ने किया. इसके बाद उसने पुत्राजया टीम को 21.5 ओवर में 87 रन पर समेट दिया और 477 रन के अंतर से मैच जीता.
पहले बैटिंग करते हुए सेलांगोर की टीम की तरफ से नगीनेश्वर सातनाकुमारन ने 40 गेंद में 52 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल रहे. उन्होंने मोहम्मद असिकाल जकारी (39) के साथ पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े. तीसरे नंबर पर आए मोहम्मद अशरफ ने 67 गेंद में 72 रन की पारी खेली. उन्होंने नौ चौके लगाए. लेकिन बैटिंग में तूफान आया मोहम्मद अकरम के आने पर उन्होंने हैरतअंगेज बैटिंग करते हुए 97 गेंद में 11 चौकों व 23 छक्कों से 217 रन ठोक दिए.
निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी उड़ाई रनों की दावत
निचले क्रम में अब्दुल हैजाद ने 34 गेंद में पांच चौकों व चार छक्कों से नाबाद 65 रन की पारी खेली तो अकील मोहम्मद सूफी ने 21 गेंद में 43 रन बनाए. उनकी पारी में चार चौके व दो छक्के शामिल रहे. इस टीम को पुत्राजया के गेंदबाजों से काफी मदद मिली जिन्होंने 57 रन एक्स्ट्रा में दिए. इनमें 37 वाइड और 15 नो बॉल शामिल रही.
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का क्या हुआ
लक्ष्य का पीछा करते हुए पुत्राजया की टीम का आगाज काफी खराब रहा. पारी की चौथी गेंद पर उसके ओपनर दानिश अहमद फौजी आउट हो गए. केवल दो बल्लेबाज दानिश उकैल और शारिक अकलान ही ऐसे रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया. चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोले. नतीजतन टीम 87 रन पर ढेर हो गई. इनमें से भी 21 रन तो एक्स्ट्रा से आए नहीं तो हालत काफी खराब होती. सेलांगोर की ओर से मोहम्मद खैरुल ने 14 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए.