मलेशिया और नेपाल की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 5 अक्टूबर को खेले गए टी20 मुकाबले में एक पारी में सर्वाधिक रन आउट के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी हुई. मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में नेपाल की टीम 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 107 रन ही बना सकी. उसने छह विकेट तो रन आउट के जरिए गंवा दिए. इससे 13 रन से उसे हार का सामना करना पड़ा.
नेपाल महिला क्रिकेट टीम की समझाना खड़का (18), रुबी पोद्दार (31), कबिता कंवर (15), कबिता जोशी (6), यशोदा बिष्ट (7) और सोमू बिष्ट (3) रन आउट हुई. छह में से केवल दो रन आउट में विकेटकीपर शामिल रही. दो रन आउट नुर इज्जुतल सैफिका के थ्रो पर हुए. इन सबके बीच नेपाल की कप्तान 20 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रही. वह दूसरे छोर पर अपनी बल्लेबाजों को आउट होते देखती रही.
नेपाल ने सर्वाधिक रन आउट का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया बराबर
नेपाल की टीम ने छह रन आउट के साथ एक टी20 पारी में सर्वाधिक रन आउट के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. उससे पहले तीन टीमों के साथ ऐसा हो चुका है. इनमें सिंगापुर, अमेरिका और जर्मनी के नाम आते हैं. वहीं 32 मैच ऐसे हैं जहां पर महिला क्रिकेट में एक टीम ने पांच बल्लेबाज रन आउट के जरिए गंवाए.
महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक रन आउट का रिकॉर्ड
टीम | खिलाफ | रन आउट | साल |
सिंगापुर | म्यांमार | 6 | 2019 |
अमेरिका | जिम्बाब्वे | 6 | 2022 |
जर्मनी | इटली | 6 | 2024 |
नेपाल | मलेशिया | 6 | 2025 |
पुरुष टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन आउट का रिकॉर्ड किसके नाम है
पुरुष क्रिकेट में एक टी20 पारी में सर्वाधिक रन आउट का रिकॉर्ड रवांडा के नाम है जिसके 2022 में मलावी के खिलाफ सात बल्लेबाज रन आउट हो गए. इसके बाद छह टीमें हैं जिसके पांच-पांच बल्लेबाज एक पारी में रन आउट हुए हैं. टी20 इंटरनेशनल में रवांडा के बाद न्यूजीलैंड का नाम है जिसके चार बल्लेबाज 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के सामने रन आउट हुए थे.