10 गेंद में ठोकी फिफ्टी, 15 में से 12 बॉल्स पर लगाए छक्के-चौके, धवन के साथी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम

10 गेंद में ठोकी फिफ्टी, 15 में से 12 बॉल्स पर लगाए छक्के-चौके, धवन के साथी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम
aaron jones

Story Highlights:

एरॉन जोन्स ने छठे नंबर पर आकर फिफ्टी लगाई.

एरॉन जोन्स की पारी में आठ छक्के और चार चौके शामिल रहे.

एरॉन जोन्स अमेरिका की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप खेल चुकेे हैं.

कनाडा में चल रहे टी10 टूर्नामेंट कनाडा सुपर 60 में एक बल्लेबाज ने केवल 15 गेंद खेली और इनमें से 12 पर बाउंड्री लगाई. इससे महज 10 गेंद में उस बल्लेबाज के नाम फिफ्टी हो गई. यह कमाल किया अमेरिकी क्रिकेटर एरॉन जोन्स ने. उन्होंने व्हाइट रॉक वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए छठे नंबर पर आकर टोरंटो सिक्सर्स के खिलाफ 15 गेंद में 67 रन की पारी खेली. इससे उनकी टीम ने छह विकेट पर 64 रन का स्कोर बनाया. उनकी टीम में शिखर धवन और ऋषि धवन जैसे भारतीय पूर्व क्रिकेटर्स भी थे.

जोन्स छठे नंबर पर बैटिंग को उतरे थे. तब उनकी टीम का स्कोर छह ओवर में चार विकेट पर 69 रन था. तब लग रहा था कि वॉरियर्स सामान्य सा स्कोर बना सकेंगे. लेकिन जोन्स ने आते ही रनों की गति बढ़ा दी. उन्होंने पहली चार गेंद में 16 रन बना लिए. पारी के नौवें ओवर में उन्होंने डेन क्रिस्टियन को निशाना बनाया. इस ओवर में कुल 35 रन बने जिनमें से 34 जोन्स ने बनाए. इससे 10 गेंद में उनका पचासा हो गया.

किसके नाम है सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड

 

जोन्स ने आखिरी ओवर में पांच गेंद खेली और 17 रन बनाए. इससे उनकी पारी का अंत 15 गेंद में नाबाद 67 रन के साथ हुआ. उन्होंने कुल आठ छक्के और चार चौके लगाए. जोन्स की स्ट्राइक रेट 446.66 की रही. हालांकि वह किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. यह कमाल नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरे के नाम है. उन्होंने 2023 एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ केवल नौ गेंद में पचासा लगा दिया था.

टोरंटो की टीम को कैसे मिली हार

 

टोरंटो की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 21 गेंद में तीन चौकों व सात छक्कों से 60 रन बनाए लेकिन पूरी टीम चार विकेट पर 134 रन ही बना सकी. इससे उसे 30 रन से हार मिली. इस टीम में सुरेश रैना भी थे मगर वह एक ही रन बना पाए.