सहवाग के बेटे ने IPL Auction से पहले कोहराम मचाया, पिता की तरह चौकों की बौछार से लूटी महफिल, उड़ाया आतिशी शतक

सहवाग के बेटे ने IPL Auction से पहले कोहराम मचाया, पिता की तरह चौकों की बौछार से लूटी महफिल, उड़ाया आतिशी शतक

Story Highlights:

आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली के लिए शतक लगाया.

आर्यवीर सहवाग ने अर्णव बग्गा के साथ 180 रन की साझेदारी की.

आर्यवीर सहवाग दिल्ली के लिए अंडर-19 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने धूम मचा दी. अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए उन्होंने शतक उड़ा दिया. आर्यवीर पारी का आगाज करने उतरे और उन्होंने व अर्णव बग्गा दोनों ने सैकड़े लगाए. बग्गा ने 108 गेंद में 19 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 114 रन की पारी खेली. आर्यवीर बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे हैं और 115 रन बना चुके हैं. उनकी पारी में अभी तक 20 चौके आ चुके हैं. उनकी व बग्गा की शानदार बैटिंग के चलते दिल्ली ने मेघालय को पहली पारी के आधार पर पीछे छोड़ दिया. मेघालय ने 260 रन बनाए थे. 

वीनू मांकड़ ट्रॉफी में नाकाम रहे थे आर्यवीर

 

आर्यवीर ने अक्टूबर 2024 में दिल्ली के लिए अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी में डेब्यू किया था. तब मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में 49 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली ने छह विकेट से जीत हासिल की थी. हालांकि बाद के मैचों में वे ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे. पांच मैच में उनके नाम 24.60 की औसत से 123 रन रहे थे. कूच बिहार ट्रॉफी के पहले राउंड में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. दूसरे मैच में उन्हें खिलाया गया और इसमें शतक के जरिए उन्होंने मजबूत दावा पेश किया है.