'ये तो पागल है', अभिषेक नायर का रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, कहा- हिटमैन को इस टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था

'ये तो पागल है', अभिषेक नायर का रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, कहा- हिटमैन को इस टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था
रोहित शर्मा और अभिषेक नायर

Story Highlights:

अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया है

अभिषेक नायर ने कहा कि रणजी के दौरान लोग रोहित को पागल कप्तान कहते थे

रोहित शर्मा की कप्तानी का अंत हो चुका है. शनिवार को जैसे ही चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया, शुभमन गिल को नया कप्तान घोषित किया गया. इसी के साथ ये भी तय हो गया कि रोहित शर्मा अब भविष्य में वनडे टीम का कप्तान कभी नहीं बनेंगे. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे.

अभिषेक नायर का चौंकाने वाला खुलासा

अब पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. अभिषेक ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में पागल और मूडी थे. 13 साल पुराना किस्सा याद करते हुए अभिषेक ने बताया कि, रोहित उस दौरान भारत की वनडे और टेस्ट टीम का परमानेंट तौर पर हिस्सा नहीं बने थे. इस दौरान उन्हें मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया था. अजीत अगरकर इस दौरान टीम के कप्तान थे और वो चोटिल हो गए थे. उनकी जगह फिर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था.

रोहित को बताया था पागल

आशीष कौशिक के साथ पॉडकास्ट में बात करते हुए अभिषेक नायर ने बताया कि, ज्यादा लोगों को नहीं पता लेकिन रोहित एक समय मुंबई की रणजी टीम की कप्तानी कर रहे थे. उस साल हम जीत गए थे. अजीत अगरकर कप्तान थे. लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए और फिर रोहित को दो मैचों में स्टैंड इन कप्तान बनाया गया. फिर कई लोगों ने कहा कि, ये यो पागल है. ये काफी मूडी कप्तान है.

अभिषेक ने आगे बताया कि, इसके बाद मैं कप्तान बना और फिर रोहित मेरी कप्तानी में खेले. फिर अजीत अगरकर की वापसी हुई. इसके बाद जब मैंने रोहित शर्मा को आगे कप्तानी करते हुए देखा तो मैं हैरान था.