Abhishek Nayar T Dilip sacked: बीसीसीआई ने बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी में भारत की करारी शिकस्त और उस दौरान ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने के बाद बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने दो कोच समेत तीन लोगों की छुट्टी कर दी है. सहायक कोच अभिषेक नायर को 8 महीने में ही हटा दिया गया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा दी थी. इस दौरान टीम में काफी मतभेद की भी खबरें सामने आई थी. ड्रेसिंग रूम के अंदर की भी बातें सामने आ गई थी. हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर भी बातें लीक हुई.
इस सीरीज के दौरान आर अश्विन ने अचानक ही संन्यास ले लिया था. सिडनी टेस्ट से अचानक ही रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप कर दिया, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे.इस सीरीज के बाद रिव्यू मीटिंग में टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक की शिकायत की थी, जिसके बाद बोर्ड ने चौंकाने वाला फैसला लिया.
नायर की 8 महीने में ही छुट्टी
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार अभिषेक नायर के अलावा टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी हो गई है. टी दिलीप का काम अब सहायक कोच रेयान टेन डेस्कोट देखेंगे, क्योंकि नायर और दिलीप की जगह अभी किसी को नियुक्त नहीं किया गया है. एड्रियन लिरू सोहम को रिप्लेस करेंगे. साउथ अफ्रीका के एड्रियन आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.
दरअसल बीते दिनों ऐसी भी खबर आई थी कि बोर्ड टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में कटौती कर सकती है. तीन साल से ज्यादा कार्यकाल वालों को हटाया जा सकता है. दिलीप और सोहम को टीम इंडिया के साथ तीन साल से अधिक हो गया था.हालांकि नायर पर बोर्ड का फैसला हैरानीभरा है, क्योंकि उन्हें टीम इंडिया से जुड़े मुश्किल से 8 महीने ही हुए थे और उनके रहते हुए भारतीय टीम ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी.