अभिषेक शर्मा ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड,एशिया कप 2025 जीतने के बाद टी20 रैंकिंग में किया कमाल

अभिषेक शर्मा ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड,एशिया कप 2025 जीतने के बाद टी20 रैंकिंग में किया कमाल

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा 314 रन बनाए थे.

अभिषेक ने एशिया कप में तीन फिफ्टी लगाई थी.

अभिषेक शर्मा ने आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया है. बाएं हाथ के ओपनर ने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप स्थान बरकरार रखा है,लेकिन उनके रेटिंग अंक बढ़कर 931 हो गए हैं. टी20 फॉर्मेट में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने इतने ज्‍यादा रेटिंग अंक हासिल नहीं किए हैं. अभिषेक के नाम टी20 रैंकिंग में सबसे ज्‍यादा रेटिंग का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बन गया है.

अभिषेक के अलावा कौन से दो भारतीय बल्‍लेबाज टी20 में 900 रेटिंग तक पहुंचे?

अभिषेक दूसरे स्‍थान पर मौजूद फिल साल्ट से रेटिंग के मामले में काफी आगे निकल गए. आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्या और कोहली भी 900 रेटिंग तक पहुंच चुके हैं. सूर्या 912 और कोहली 909 पॉइंट तक पहुंचे थे, मगर अभिषेक इन दोनों से भी आगे निकल गए.

अभिषेक शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

अभिषेक ने साल 2024 में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने डेब्‍यू के बाद से सिर्फ  15 महीनों में 24 मैचों में  849 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान दो शतक भी जड़े हैं.

एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा रन किस बल्‍लेबाज ने बनाए? 


अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे. उन्‍होंने सात मैचों में 200 की स्‍ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. उन्‍होंने तीनों अर्धशतक सुपर फोर में लगाए थे. वह प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.

 

वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्‍ट में अतिरिक्‍त सीमर के साथ खेलेगा भारत