Abhishek Sharma Record Cenutry : अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में आतिशी शतक ठोक क्रिस गेल को पछाड़ा, 11 छक्के से पंजाब को 57 गेंद में जिताया T20 मैच

Abhishek Sharma Record Cenutry : अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में आतिशी शतक ठोक क्रिस गेल को पछाड़ा, 11 छक्के से पंजाब को 57 गेंद में जिताया T20 मैच
साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग के दौरान अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

Abhishek Sharma Record Century : अभिषेक शर्मा ने ठोका शतक

Abhishek Sharma Record Century : पंजाब को मिली बड़ी जीत

Abhishek Sharma Record Century : 28 गेंद में शतक ठोका बनाया रिकॉर्ड

Abhishek Sharma Record Century :  रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के अलावा भारत के सभी खिलाड़ी इन दिनों सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अपने बल्ले और गेंद से जलवा दिखा रहे हैं. इस कड़ी में पंजाब से आने वाले टी20 टीम इंडिया के तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 28 गेंद में ही शतक ठोक दिया. जिससे पंजाब की टीम ने मेघालय के सामने सिर्फ 9.3 ओवर यानि 57 गेंद में ही 143 रनों को चेज करके सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली. जबकि 28 गेंद में शतक ठोकने के साथ अभिषेक शर्म एके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया. 

अभिषेक के नाम जुड़ा ये रिकॉर्ड 


टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड जहां साहिल के नाम दर्ज हैं. वहीं इसके बाद 28 गेंद में शतक जड़ने का कारनामा अभिषेक से ठीक पहले इसी सीजन सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उर्विल पटेल ने भी किया था. गुजरात से आने वाले इस खिलाड़ी के साथ ही अभिषेक शर्मा का नाम भी जुड़ गया है. इन दोनों के बाद 30 गेंद में टी20 शतक जड़ने का कारनामा क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 सीजन में किया था. 

ये भी पढ़ें :-