Abhishek Sharma Record Century : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के अलावा भारत के सभी खिलाड़ी इन दिनों सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अपने बल्ले और गेंद से जलवा दिखा रहे हैं. इस कड़ी में पंजाब से आने वाले टी20 टीम इंडिया के तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 28 गेंद में ही शतक ठोक दिया. जिससे पंजाब की टीम ने मेघालय के सामने सिर्फ 9.3 ओवर यानि 57 गेंद में ही 143 रनों को चेज करके सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली. जबकि 28 गेंद में शतक ठोकने के साथ अभिषेक शर्म एके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया.
अभिषेक ने ठोका आतिशी शतक
दरअसल, पंजाब और मेघालय के बीच राजकोट के मैदान में मुकाबला खेला गया. जिसमें मेघालय की टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 142 रन बनाए थे और पंजाब के लिए अभिषेक शर्मा ने दो विकेट अपने नाम किए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान अभिषेक ने शुरू से अटैक किया और बाद में रुके ही नहीं. इसका नतीजा ये रहा कि अभिषेक ने पहले तो 28 गेंद में शतक पूरा किया और 29 गेंद में 11 चौके व आठ चौके से 106 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. इस दौरान ही अभिषेक ने अपने शतक से एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया. अब वह भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि पहले स्थान पर 27 गेंद में साहिल चौहान ने एस्टोनिया के लिए शतक ठोका था.
अभिषेक के नाम जुड़ा ये रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड जहां साहिल के नाम दर्ज हैं. वहीं इसके बाद 28 गेंद में शतक जड़ने का कारनामा अभिषेक से ठीक पहले इसी सीजन सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उर्विल पटेल ने भी किया था. गुजरात से आने वाले इस खिलाड़ी के साथ ही अभिषेक शर्मा का नाम भी जुड़ गया है. इन दोनों के बाद 30 गेंद में टी20 शतक जड़ने का कारनामा क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 सीजन में किया था.
ये भी पढ़ें :-