Emerging Asia Cup 2024: भारत-पाकिस्तान की इस तारीख को होगी टक्कर, बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल

Emerging Asia Cup 2024: भारत-पाकिस्तान की इस तारीख को होगी टक्कर, बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल

Highlights:

इमर्जिंग एशिया कप में पहले अंडर 23 खिलाड़ी खेला करते थे. पिछले एडिशन से इसे ए टीमों का टूर्नामेंट कर दिया गया.

साल 2023 में जब यह टूर्नामेंट हुआ था तब पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था.

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक बार फिर से टकराने जा रही है. एशियन क्रिकेट काउंसिल पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में यह मुकाबला होगा. यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से ओमान में खेला जाएगा और 27 अक्टूबर को फाइनल है. इसमें ए टीमों की भिड़ंत होगी. एसीसी ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच 19 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच मस्कट के ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में होना है. साल 2023 में जब यह टूर्नामेंट हुआ था तब पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया पिछली बार का बदला लेने के मकसद के साथ उतरेगी.

भारतीय टीम 19 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलने के बाद 21 अक्टूबर को यूएई और 23 अक्टूबर को ओमान से खेलेगी. भारत के सभी मुकाबले शाम साढ़े पांच बजे से होंगे.

कैसा है इमर्जिंग एशिया कप 2024 का फॉर्मेट

 

इमर्जिंग एशिया कप 2024 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और हांग कांग है. ग्रुप बी में इंडिया ए, पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान है. इस टूर्नामेंट में हांग कांग, यूएई और ओमान की मुख्य टीमें खेलेंगी. मैच दो टाइमिंग में खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर एक बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा शाम साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा. हरेक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. 

पाकिस्तान-अफगानिस्तान स्क्वॉड का ऐलान

 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने इसके लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. बाकी की छह टीमों का अभी इंतजार है. पाकिस्तान टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस के पास रहेगी. पिछले एडिशन में भी वे ही कप्तान थे. 

 

इमर्जिंग एशिया कप में पहले अंडर 23 खिलाड़ी खेला करते थे. पिछले एडिशन से इसे ए टीमों का टूर्नामेंट कर दिया गया है. अभी तक पांच बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है. 2013 में पहली बार यह खेला गया था. पाकिस्तान और श्रीलंका ने इसे दो-दो बार इसे जीता है जबकि भारत एक बार विजेता बना है. भारत ने 2013 में पहली और इकलौती बार खिताब जीता था. पाकिस्तान पिछली दो बार से इसका विजेता है.

इमर्जिंग एशिया कप के लिए पाकिस्तान ए स्क्वॉड


मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमार बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान.

इमर्जिंग एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ए स्क्वॉड

 

सदीकुल्लाह अटल (कप्तान), कैस अहमद, जुबैद अकबरी, शराफुद्दीन अशरफ, फरीदून दाउदजई, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), करीम जनत, नांगियालाई खरोटी, अब्दुल रहमान रहमानी, शाहिदुल्लाह, बिलाल सामी, नुमान शाह (विकेटकीपर), वफीउल्लाह ताराखिल.