भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक बार फिर से टकराने जा रही है. एशियन क्रिकेट काउंसिल पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में यह मुकाबला होगा. यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से ओमान में खेला जाएगा और 27 अक्टूबर को फाइनल है. इसमें ए टीमों की भिड़ंत होगी. एसीसी ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच 19 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच मस्कट के ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में होना है. साल 2023 में जब यह टूर्नामेंट हुआ था तब पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया पिछली बार का बदला लेने के मकसद के साथ उतरेगी.
इमर्जिंग एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ए स्क्वॉड
सदीकुल्लाह अटल (कप्तान), कैस अहमद, जुबैद अकबरी, शराफुद्दीन अशरफ, फरीदून दाउदजई, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), करीम जनत, नांगियालाई खरोटी, अब्दुल रहमान रहमानी, शाहिदुल्लाह, बिलाल सामी, नुमान शाह (विकेटकीपर), वफीउल्लाह ताराखिल.