भारत-पाकिस्तान की 16 नवंबर को फिर से टक्कर, एशिया कप के बाद इस टूर्नामेंट में भिड़ंत, सामने आया शेड्यूल

भारत-पाकिस्तान की 16 नवंबर को फिर से टक्कर, एशिया कप के बाद इस टूर्नामेंट में भिड़ंत, सामने आया शेड्यूल
Suryakumar Yadav fires fresh salvo on Pakistan on being asked about IND-PAK rivalry

Story Highlights:

भारत-पाकिस्तान के बीच अब राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट में टक्कर होगी.

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा.

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमें फिर से आमने-सामने होने जा रही है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट में दोनों की टक्कर होगी. एसीसी ने 31 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया. कतर की राजधानी दोहा में राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट का आगाज 14 नवंबर से होगा. पहला मुकाबला पाकिस्तान-ओमान के बीच है. भारत और पाकिस्तान की टक्कर 16 नवंबर को होगी. दोनों एक बार फिर से एक ग्रुप में हैं. ग्रुप बी में भारत-पाकिस्तान के साथ ओमान और यूएई भी है. अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांग कांग और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं.

राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट को पहले एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के नाम से खेला जाता था. तब भी यह टी20 फॉर्मेट में ही होता था. इस इवेंट में अफगानिस्तान, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका की ए टीम खेलती हैं जबकि हांग कांग, ओमान और यूएई की मुख्य टीमें शामिल होंगी. 14 से 19 नवंबर के बीच रोजाना दो मैच खेले जाएंगे. 21 नवंबर को दोनों सेमीफाइनल रखे गए हैं और 23 नवंबर को फाइनल है.

राइजिंग स्टार्स टी20 2025 शेड्यूल

मैच तारीख समय (कतर टाइम)
पाकिस्तान ए vs ओमान 14 नवंबर सुबह 9.30 बजे
भारत ए vs यूएई 14 नवंबर दोपहर 2.30 बजे
बांग्लादेश ए vs हांग कांग 15 नवंबर सुबह 9.30 बजे
श्रीलंका ए vs अफगानिस्तान 15 नवंबर दोपहर 2.30 बजे
यूएई vs ओमान 16 नवंबर दोपहर 12.30 बजे
भारत ए vs पाकिस्तान ए 16 नवंबर शाम 5.30 बजे
श्रीलंका ए vs हांग कांग 17 नवंबर दोपहर 12.30 बजे
बांग्लादेश ए vs अफगानिस्तान ए 17 नवंबर शाम 5.30 बजे
पाकिस्तान ए vs यूएई 18 नवंबर दोपहर 12.30 बजे
इंडिया ए vs ओमान 18 नवंबर शाम 5.30 बजे
अफगानिस्तान ए vs हांग कांग 19 नवंबर दोपहर 12.30 बजे
श्रीलंका ए vs बांग्लादेश ए 19 नवंबर शाम 5.30 बजे
पहला सेमीफाइनल A1 vs B2 21 नवंबर दोपहर 12.30 बजे
दूसरा सेमीफाइनल A2 vs B1 21 नवंबर शाम 5.30 बजे
फाइनल 23 नवंबर शाम 5.30 बजे

राइजिंग स्टार्स टी20 2025 के ग्रुप

 

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, ओमान, यूएई

ग्रुप बी- श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांग कांग

म्हात्रे ने टीम इंडिया में मौका मिलते ही ठोकी तूफानी फिफ्टी, लगाई चौकों की बौछार