AFG vs BAN: अफगानिस्‍तान के हाथों हारते-हारते बचा बांग्‍लादेश, आखिरी ओवर में दो विकेट से हासिल की जीत, 11 रन बनाकर हीरो बना गेंदबाज

AFG vs BAN: अफगानिस्‍तान के हाथों हारते-हारते बचा बांग्‍लादेश, आखिरी ओवर में दो विकेट से हासिल की जीत, 11 रन बनाकर हीरो बना गेंदबाज
जाकेर अली

Story Highlights:

बांग्‍लादेश ने तीन मैचों की सीरीज जीती.

दूसरा टी20 बांग्‍लादेश ने दो विकेट से जीता.

बांग्‍लादेश की टीम शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्‍तान के हाथों हारते हारते बच गई. बांग्‍लादेश ने आखिरी ओवर में दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल करके तीन मैचों की टी20 सीरीज में 20 से बढ़त बना ली है. अफगानिस्‍तान के दिए 148 रन के टारगेट को बांग्‍लादेश को 19.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.नॉटआउट 11 रन बनाने वाले शोरिफुल  इस्‍लाम प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने 13 रन पर एक विकेट भी लिया. 

अफगानिस्‍तान के लिए सबसे बेहतन प्रदर्शन किस बल्‍लेबाज ने किया?

अटल 19 गेंदों में 23 रन और जादरान 37 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 22 गेंदों में 30 रन बनाए. उनके अलावा दरवेश रसूली ने 9 गेंदों में 14 रन और अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 17 गेंदों में नॉटआउट 19 रन और मोहम्‍मद नबी ने 12 गेंदों में नॉटआउट 20 रन बनाए.

बांग्‍लादेश की लड़खड़ाती पारी कैसे संभली?

148 रन के जवाब में उतरी बांग्‍लादेश की शुरुआत काफी खराब रही और महज तीन पर ही तंजिद हसन के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. एक समय बांग्‍लादेश का स्‍कोर 24 रन पर तीन विकेट था. इसके बाद कप्‍तान जाकेर अली, शमीम हुसैन और नुरुल हसन ने पारी संभाली. अली ने 32 रन, हुसैन ने 33 रन और हसन ने 21 गेंदों में 31 रन बनाए. अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 23 रन पर चार विकेट लेकर मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया. 

आखिरी ओवर में क्‍या हुआ?

आखिरी दो ओवर में बांग्‍लादेश को जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी. नुरुल ने नूर अहमद के ओवर की पहली गेंद पर छक्‍का लगा दिया.  नूर अहमद ने अपने इस ओवर में 17 रन लुटाकर बांग्‍लादेश का काम आसान कर दिया. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने चौका लगाकर बांग्‍लादेश को जीत दिला दी.