'हमें ICC फुल मेंबर का दर्जा दान में नहीं मिला', अफगानिस्तान के चीफ सेलेक्टर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लताड़ा, राजनीति करने का लगाया आरोप

'हमें ICC फुल मेंबर का दर्जा दान में नहीं मिला', अफगानिस्तान के चीफ सेलेक्टर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लताड़ा, राजनीति करने का लगाया आरोप
राशिद खान और डेविड वॉर्नर

Story Highlights:

अफगानिस्तान में तालिबान शासन आने के बाद से महिलाओं पर काफी पाबंदियां लगी हैं.

अफगानिस्तान के चीफ सेलेक्टर का कहना है कि क्रिकेट खेलने से समस्या का हल नहीं होने वाला.

अफगानिस्तान के चीफ सेलेक्टर ने सहयोग के लिए बीसीसीआई का आभार जताया.

अफगानिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर असदुल्लाह खान ने ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और कुछ दूसरे बोर्ड महिला क्रिकेट के मसले पर राजनीति कर रहे हैं. वे इस खेल की भावना के उलट काम कर रहे. असदुल्लाह खान ने ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने के मसले पर यह बयान दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज से हाथ खींच लिए थे. उसका कहना था कि अफगानिस्तान में महिलाओं पर तालिबान के प्रतिबंध हैं.

अफगानिस्तान के लिए खेल चुके असदुल्लाह ने कहा कि उनके देश में महिला क्रिकेट को खेलने के मौके मिलने में समय लगेगा. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'हमारी महिला क्रिकेट टीम ने हालिया सालों में कोई मैच नहीं खेला औरर इसमें समय लगेगा. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और दूसरे बोर्ड क्रिकेट में राजनीति ला रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि यह सज्जनों के इस खेल के लिए अच्छा है.'

असदुल्लाह बोले- हम किसी की तरफदारी से मजबूत टीम नहीं बने हैं

 

असदुल्लाह ने कहा कि अफगानिस्तान को शानदार खेल के चलते वैश्विक क्रिकेट में सफलता मिली है. वह किसी की तरफदारी से यहां तक नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा, 'हमें आईसीसी फुल मेंबर टीम का दर्जा दान में नहीं मिला. हमने अपने प्रदर्शन और साख के दम पर इसे कमाया है. हमारी स्पिन बॉलिंग दुनिया में सबसे अच्छी है और हमारे जीतने का प्रतिशत प्रभावशाली है. मगर इस सबके बावजूद कुछ देश हमारे क्रिकेट का राजनीतिकरण कर रहे हैं. एक कमाल की टीम को नीचे गिराया जा रहा है. जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देश अफगानिस्तान क्रिकेट के साथ बर्ताव कर रहे हैं- यहां सांस्कृतिक कारण शामिल है और देश अभी तक कुछ बदलावों को स्वीकार नहीं कर पाया है. लेकिन उसकी वजह से खेलने से इनकार करने से पुरुष क्रिकेट का भी नुकसान होगा.'

बीसीसीआई का जताया आभार

 

असदुल्लाह ने अफगान क्रिकेट की मदद के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का आभार जताया. उन्होंने कहा, 'जो भी टीमें हमारे साथ खेल रही हैं उनके आभारी हैं विशेष रूप से भारत. बीसीसीआई ने मुख्य भूमिका निभाई है. उन्होंने न केवल मैदान उपलब्ध कराए बल्कि आईपीएल के जरिए भी मदद की. अभी दुनिया की सबसे अच्छी लीग में हमारे आठ खिलाड़ी खेलते हैं.'