अफगानिस्तान ने उर्गुन जिले में सीमा पार से हुए हमले में तीन क्रिकेटरों की मौत के बाद अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज खेलने से मना कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले महीने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन करा रहा था, जो 17-29 नवंबर के बीच रावलपिंडी और लाहौर में खेला जाना था.
बयान में कहा गया-
एसीबी इसे अफ़ग़ानिस्तान के खेल समुदाय, एथलीटों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति मानता है.
हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति सम्मान
इसे एक दुखद घटना बताते हुए एसीबी ने कहा कि पीड़ितों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए आने वाली ट्राई सीरीज से हटने का फैसला लिया गया है. यह टूर्नामेंट इस साल अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की दूसरी ट्राई सीरीज होती. इससे पहले अगस्त में एशिया कप से पहले दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं. हालांकि यह पाकिस्तानी में उनकी पहली ट्राई सीरीज होने वाली थी.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कब खेला जाना था मैच?
अफगानिस्तान ने इससे पहले 2023 एशिया कप और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान देश पाकिस्तान के खिलाफ खेले बिना ही देश में खेला था. पाकिस्तान और अफगानिस्तान को इस टूर्नामेंट में दो बार एक-दूसरे से खेलना था. 17 नवंबर को सीरीज के पहले मैच में और फिर 23 नवंबर को. ट्राई सीरीज का फैसला ऐसे समय में हुआ था जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच राजनयिक संबंध पहले से ही बिगड़ रहे थे. इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस पर कोई कमेंट नहीं किया है.