इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है. इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने से बैन कर दिया है. इसके अलावा डोमेस्टिक समर को देखते हुए दूसरी फ्रेंचाइज लीग में जाने से उन्होंने अंग्रेज खिलाड़ियों पर रोक लगा दी है. ईसीबी ने ये फैसला डोमेस्टिक क्रिकेट में सुधार करने के लिए किया है. हालांकि इसमें आईपीएल शामिल नहीं हैं और इंग्लिश खिलाड़ी भारत की लीग का हिस्सा बन सकते हैं.
बता दें कि इस फैसले से इंग्लैंड क्रिकेट पर बड़ा असर पड़ेगा क्योंकि इससे पहले ये कहा जा रहा था कि फ्रेंचाइज क्रिकेट के चलते इंग्लैंड के टॉप क्रिकेटर्स रेड बॉल फॉर्मेट से दूर हो रहे थे. लेकिन ईसीबी ने अब खुद की डोमेस्टिक क्रिकेट में सुधार करने का फैसला कर लिया है.
खिलाड़ी नहीं ले पाएंगे दूसरी टी20 लीग्स में हिस्सा
टेलीग्राफ ने इससे पहले रिपोर्ट किया था कि ईसीबी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइज लीग खेलने के लिए एनओसी देना बंद कर देगी. इस दौरान ये भी कहा गया था कि द हंड्रेड और टी20 ब्लास्ट के दौरान अगर कोई दूसरी फ्रेंचाइज लीग आती है तो ईसीबी इसकी परमिशन नहीं देगा. बोर्ड को यहां डर था कि खिलाड़ी खुद को एलिमिनेट कर लेंगे और फिर नए टूर्नामेंट में चले जाएंगे. हालांकि इस फैसले के बाद अब खिलाड़ियों की दिक्कत बढ़ सकती है क्योंकि क्रिकेटरों के लिए अलग अलग लीग्स कमाई का जरिया थीं.
आईपीएल के लिए है छूट
बता दें कि टी20 ब्लास्ट और मेजर क्रिकेट क्रिकेट की तारीखें एक दूसरे से मेल खा रही हैं. वहीं इस दौरान ग्लोबल टी20, श्रीलंका प्रीमियर लीग और अगस्त में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेला जाएगा. जबकि पीएसएल 2025 में होगा. ऐसे में माना जा रहा था कि इंग्लैंड क्रिकेटर्स ने इस लीग में हिस्सा लेने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट को छोड़ने का प्लान बना लिया था. बोर्ड के अनुसार जो खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेलेंगे. वो डोमेस्टिक व्हाइट बॉल मैच और दूसरे टी20 लीग्स मिस नहीं कर सकते.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने कहा कि हमें अपने खेल को बचाकर रखना होगा जिससे हम इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे क्रिकेट में अपनी ताकत बढ़ा सकें.
ये भी पढ़ें: