लंका प्रीमियर लीग का छठा सीजन 1 दिसंबर से शुरू होगा. इस बार टूर्नामेंट में कुछ खास होने वाला है, क्योंकि पहली बार भारतीय क्रिकेटर भी इस लीग में खेलते नजर आएंगे.
कितने मैच और कहां होंगे?
LPL 2024 में कुल 24 मैच खेले जाएंगे. इसमें 20 लीग मैच और 4 नॉकआउट (प्लेऑफ) मैच शामिल हैं. ये मैच श्रीलंका के तीन बड़े स्टेडियम में होंगे:
कोलंबो: आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
कैंडी: पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
एलिमिनेटर: तीसरे और चौथे नंबर की टीमें भिड़ेंगी.
क्वालिफायर 2: एलिमिनेटर की जीतने वाली टीम और क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम के बीच मुकाबला होगा. इस मैच की विजेता दूसरी फाइनलिस्ट होगी.
LPL का महत्व
LPL के टूर्नामेंट डायरेक्टर सामंथा डोडनवेला ने कहा, "इस बार टूर्नामेंट का समय खास तौर पर चुना गया है ताकि खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अच्छा अनुभव और प्रैक्टिस मिले." उन्होंने ये भी कहा कि LPL हमेशा से नए टैलेंट को मौका देने के लिए जाना जाता है. इस बार भी कई युवा खिलाड़ी दुनिया को चौंका सकते हैं.