नई दिल्ली. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार 10 जनवरी को ये तय हो गया कि सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच अगले हफ्ते शुरू होने जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. मेडिकल छूट मिलने के बाद मेलबर्न पहुंचे जोकोविच को सीमा पर ये कहकर रोक लिया गया था था कि उनके कागज पूरे नहीं हैं. इसके बाद उनका वीजा रद्द कर दिया गया था. हालांकि जोकोविच ने इस मामले में कोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद अदालत ने वीजा रद्द करने के फैसले को खारिज कर दिया. अब इस पूरे मामले पर नोवाक जोकोविच ने चुप्पी तोड़ते हुए अहम बात कही है.
खुश हूं कि जज ने फैसला पलट दिया
दरअसल, नोवाक जोकोविच ने फैसले पर खुशी तो जताई ही साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर ध्यान केंद्रित रखने की बात भी कही. उन्होंने ट्वीट किया, मैं खुश और आभारी हूं कि जज ने मेरा वीजा रद्द करने के फैसले को पलट दिया. ये जो कुछ भी हुआ, उसके बावजूद मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना चाहता हूं और मेरा सारा फोकस इसी बात पर है. मैं यहां शानदार प्रशंसकों के बीच इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खेलने आया हूं.
रैंकिंग में भी छाए जोकोविच
एटीपी रैंकिंग में नोवाक जोकोविच का जलवा बरकरार है और वो अपने करियर में 355वें हफ्ते नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी बने हुए हैं. दूसरे स्थान पर रूस के दानिल मेदवेदेव हैं तो तीसरे पायदान पर जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव का कब्जा है. शीर्ष स्थान पर काबिज जोकोविच के 11,015 अंक हैं. जोकोविच फिलहाल ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों में जुटे हैं. ये टूर्नामेंट उन्होंने नौ बार अपने नाम किया है. यहां तक कि पिछली तीन बार से जोकोविच ही ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतते आए हैं.