Agenda AajTak Summit: कोहली या फिर रोहित? कौन है भारतीय टीम का धुरंधर और बाहुबली, यशस्वी जायसवाल ने कर दिया खुलासा

Agenda AajTak Summit: कोहली या फिर रोहित? कौन है भारतीय टीम का धुरंधर और बाहुबली, यशस्वी जायसवाल ने कर दिया खुलासा
एजेंडा आज तक में यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है

जायसवाल ने रोहित को टीम इंडिया का धुरंधर बताया है

टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. एजेंडा आज तक में बात करते हुए जायसवाल से जब पूछा गया कि टीम इंडिया का धुरंधर कौन है तो इसपर जायसवाल ने रोहित शर्मा का नाम लिया. जायसवाल ने कहा कि रोहित भाई की पर्सनालिटी काफी पावरफुल है. जायसवाल ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही डेब्यू किया था. ऐसे में वो टेस्ट टीम में पक्के हो चुके हैं और वनडे में भी जमने की कोशिश कर रहे हैं. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने कहा कि उनका और रोहित भाई का रिश्ता अलग है.

जायसवाल ने आगे कहा कि, रोहित शर्मा डांट लगाते हैं, उतना युवा खिलाड़ियों से प्यार भी करते हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि रोहित और विराट का वनडे सीरीज में होना काफी बड़ा मोटिवेशन था क्योंकि दोनों से काफी कुछ सीखने को मिलता है.

रोहित- विराट से मिलता है मोटिवेशन: जायसवाल

जायसवाल ने आगे कहा कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम के लिए काफी मददगार हैं. ड्रेसिंग रूम में वो जो भी बातें करते हैं, उससे हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है. हम उनसे काफी ज्यादा मोटिवेट होते हैं. दोनों पिछले कुछ सालों से काफी ताकत से खेल रहे हैं. हमें वो काफी कुछ गाइड करते हैं. वो हमें यही कहते हैं कि जो उन्होंने गलतियां की हैं वो हम न करें.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में जायसवाल ने पहले वनडे में 18, दूसरे वनडे में 22 और तीसरे वनडे में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. इस बैटर ने तीसरे वनडे में इस बैटर ने शतक ठोका था और 121 गेंदों पर 116 रन बनाए थे. इस बैटर ने 12 चौके और 2 छक्का लगाए थे. जायसवाल टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं.