रोहित शर्मा के आउट होने के बाद फैला ड्रामा, अजिंक्य रहाणे को अंपायर ने आउट देने के बाद बुलाया वापस, दोबारा मिली बैटिंग तो मचा हंगामा

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद फैला ड्रामा, अजिंक्य रहाणे को अंपायर ने आउट देने के बाद बुलाया वापस, दोबारा मिली बैटिंग तो मचा हंगामा
अजिंक्य रहाणे आउट होने के बाद फिर से मैदान में आते हुए

Story Highlights:

अजिंक्य रहाणे आउट होने के बाद फिर से आए वापस

रहाणे को दोबारा बैटिंग मिलने पर हंगामा

रोहित शर्मा दूसरे पारी में भी नहीं कर सके कुछ ख़ास

भारत में जारी रणजी ट्रॉफी के मैच में मुंबई का सामना जम्मू एंड कश्मीर से हो रहा है. इस मुकाबले में मैदानी अंपायर के ड्रामे ने सभी को हैरानी में डाल दिया. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट दिया गया तो वह मैदान से बाहर पवेलियन जा चुके थे जबकि शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ चुके थे. तभी अंपायर ने रहाणे को बुलाया और फिर से बैटिंग करने को कहा तो हंगामा मच गया कि आखिर ऐसा क्या हुआ. इस पर थर्ड अंपायर और मैच रेफरी नितिन गोयल ने सफाई दी है.