अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी में मुंबई का 27 साल का सूखा खत्‍म, ईरानी ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास

अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी में मुंबई का 27 साल का सूखा खत्‍म, ईरानी ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास
अजिंक्‍य रहाणे को बधाई देते ऋतुराज गायकवाड़

Story Highlights:

मुंबई ने 27 साल में पहली बार ईरानी ट्रॉफी जीती

सरफराज खान बने प्‍लेयर ऑफ द मैच

अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी में मुंबई ने 27 साल का सूखा खत्‍म करते हुए ईरानी ट्रॉफी पर कब्‍जा जमा लिया है. मुंबई ने 1997-98 के बाद पहली बार ईरानी कप जीता. मुंबई ने 15वीं बार ट्रॉफी जीती. रहाणे की टीम ने रेस्‍ट ऑफ इंडिया के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया. दोहरा शतक जमाने वाले सरफराज खान प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. 

दूसरी पारी में तनुष कोटियान के शतक के दम पर मुंबई ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में रेस्‍ट ऑफ इंडिया के खिलाफ पांच दिवसीय मैच ड्रॉ करा लिया. रहाणे की मुंबई ने रणजी ट्रॉफी-ईरानी कप का दोहरा खिताब जीतकर अपना दबदबा भी बरकरार रखा. कप्तान अजिंक्य रहाणे की एक और उपलब्धि में ईरानी ट्रॉफी भी जुड़ गई है. उन्‍होंने रेड बॉल क्रिकेट में लगातार ट्रॉफी जीती हैं.

मुंबई की खिताबी जीत के हीरो सरफराज खान और स्पिनर तनुष कोटियान रहे. कोटियान ने अपना मेडन फर्स्‍ट क्‍लास शतक लगाया. कोटियान ने शतक ने आखिरी दिन मुंबई को मुश्किल स्थिति से बचने में मदद की. पहली पारी में 121 रन की बढ़त हासिल करने के बावजूद मुंबई शुक्रवार को 8 विकेट पर 171 रन बनाकर बैकफुट पर आ गई थी. जहां सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ ने 76 रन की पारी खेली थी, वहीं टॉप ऑर्डर में बाकी स्‍टार फ्लॉप रहे. अजिंक्‍य रहाणे नौ रन, श्रेयस अय्यर ने 8 रन और सरफराज खान ने 17 रन बनाए.

कोटियान और अवस्‍थी के बीच बड़ी पार्टनरशिप 

रेस्‍ट ऑफ इंडिया के सारांश जैन ने चौथे दिन का खेल समाप्‍त तक टीम की मुकाबले में वापसी करा दी थी, मगर इसके बाद कोटियान और मोहित अवस्‍थी ने नौवे विकेट लिए अटूट 158 रन की पार्टनरशिप करके मुंबई का पलड़ा भारी कर दिया. दूसरे सेशन के आखिर में अवस्थी की फिफ्टी पूरी होने के बाद दोनों टीमों ने हाथ मिला लिया और मुकाबला ड्रॉ हो गया. मुंबई ने अपनी दूसरी पारी घोषित करके और रेस्‍ट ऑफ इंडिया को दोबारा बल्लेबाजी करने का जोखिम नहीं उठाया, क्योंकि रहाणे बखूबी जानते थे कि पहली पारी की बढ़त ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए काफी थी.

पहली पारी में सरफराज छाए

मुंबई ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 329 रन बनाए. मैच में इससे पहले मुंबई ने अपनी पहली पारी में सरफराज खान के दोहरे शतक के दम पर 537 रन बनाए. सरफराज ने 222 रन बनाए थे. जबकि कप्‍तान रहाणे ने 97 रन, तनुष कोटियान ने 64 रन और श्रेयस अय्यर ने 57 रन बनाए थे. जवाब में उतरी रेस्‍ट ऑफ इंडिया  को मुंबई ने 416 रन पर ऑलआउट कर दिया. रेस्‍ट ऑफ इंडिया के लिए अभिमन्‍यु ईश्‍वरन ने 191 रन बनाए. वहीं ध्रुव जुरेल ने 93 रन बनाए.