BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हट सकती है A+ कैटेगरी, कोहली-रोहित का भी डिमोशन! अगरकर ने दिया सुझाव

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हट सकती है A+ कैटेगरी, कोहली-रोहित का भी डिमोशन! अगरकर ने दिया सुझाव
विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास A+ कॉन्ट्रेक्ट है. (PC: Getty)

Story Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास A+ कॉन्ट्रेक्ट है.

A+ कैटेगरी को हटाने का सुझाव.

अजीत अगरकर की सेलेक्शन कमिटी ने बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की सबसे बड़ी कैटेगरी को हटाने की सलाह दी है. इतना ही नहीं सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का डिमोशन भी हो सकता है. स्पोर्ट्स तक को पता चला है कि अगरकर की टीम ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कई बड़े बदलाव की सलाह दी है. जिसमें सात करोड़ रुपये वाली  A+ कैटेगरी को हटाने का सुझाव भी दिया गया है. अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि A, B और C सिर्फ सिर्फ तीन कैटेगरी ही रहेगी. 

कॉन्ट्रेक्ट की कैटेगरी बदलाव 

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स को चार कैटेगरी में बांटा गया है. ग्रुप A+ जिसकी सैलरी 7 करोड़ रुपये है, ग्रुप A की सैलरी 5 करोड़ रुपये, ग्रुप B की सैलरी 3 करोड़ रुपये और ग्रुप C की सैलरी 1 करोड़ रुपये है. फिलहाल दोनों दिग्गज 2024-25 कॉन्ट्रेक्ट में ए प्लस कैटेगरी में है. इस कैटेगरी में उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा भी शामिल है.  हालांकि कोहली और रोहित ने जहां टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वहीं जडेजा भी टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते हैं. ऐसे में अब उनके कॉन्ट्रेक्ट की कैटेगरी भी बदल सकती है. दरअसल टॉप कैटेगरी में तीनों फॉर्मेट खेलने वाले प्लेयर्स को ही शामिल किया जाता है. 

2024-25 कॉन्ट्रेक्ट में ए कैटेगरी में शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत समेत  समेत छह प्लेयर्स को शामिल किया गया था, जबकि बी कैटेगरी में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर समेत कुल पांच प्लेयर्स को शामिल किया गया था. कैटेगरी सी में 19 प्लेयर्स को जगह दी गई थी. 
 

पाकिस्तान के रमीज राजा की बांग्लादेश में इतनी बुरी फजीहत, Video