6,6,6 : लगातार आठ छक्के से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले आकाश ने IPL को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - समय आने पर...

6,6,6 : लगातार आठ छक्के से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले आकाश ने IPL को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - समय आने पर...
आकाश चौधरी

Story Highlights:

आकाश चौधरी 11 गेंद में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आईपीएल के बारे में नहीं सोच रहे आकाश चौधरी

शिलॉन्ग के रहने वाले आकाश चौधरी ने लगातार आठ गेंद में आठ छक्के जड़कर फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास को ही पलट दिया. आकाश ने ना सिर्फ आठ छक्के लगाए बल्कि 100 से अधिक सालों से खेले जानें वाले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज 11 गेंद में फिफ्टी ठोककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. आकाश से जब इस पारी के बाद आईपीएल में खेलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि समय आने पर पता चल जाएगा, अभी मेरा फोकस सिर्फ टीम को जिताने पर है.

रातोंरात तो कुछ नहीं बदलेगा लेकिन मुझे अब भी वही चीजें करनी है, जैसे की मैदान में उतरना, अपनी टीम के लिए गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग से मैच जीतना. इस पारी से मेरा आत्मविश्वास बढ़ना चाहिए.

आईपीएल 2022 मे आकाश पर नहीं लगी थी बोली

आईपीएल 2022 की नीलामी में आकाश चौधरी ने नाम दिया था लेकिन 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी पर किसी ने बोली नहीं लगाई थी. आकाश ने अब आईपीएल खेलने को लेकर कहा,

इस पारी से मदद मिल सकती है लेकिन मैं अभी इन सबके बारे में नहीं सोच रहा हूं. मेरा पूरा फोकस अपने क्रिकेट पर है. बाकि चीजें मेरे कंट्रोल में नहीं हैं. सामय आने पर इसके बारे में सोचूंगा लेकिन अभी ऐसा सब सोचकर कोई दबाव नहीं लेना चाहता हूं.

कोलकाता टेस्ट में कैसा होगा पिच का मिजाज? क्यूरेटर ने गंभीर का नाम लेकर खोला राज

मोहम्मद शमी के टीम इंडिया से बाहर होने पर गांगुली ने सेलेक्टर्स पर कसा तंज