भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज ड्रॉ कराने के बाद भारत आ गए. उन्होंने इस सीरीज में भारत को बराबरी हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. आकाश को टीम इंडिया की गेंदबाजी के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है. वे बदलाव के दौर से गुजर रही टीम इंडिया में उम्मीद की किरण बनकर उभरे हैं. उन्होंने टीम के माहौल को लेकर कहा कि किसी एक खिलाड़ी के चलते ऐसा नहीं होता. 11 खिलाड़ी मिलकर टीम बनाते हैं.
आकाश ने लखनऊ में स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, हम आज रहे ना रहे कोई नया आएगा लेकिन टीम का माहौल एक ही रहेगा. टीम का माहौल किसी एक से नहीं होता है बल्कि 11 खिलाड़ियों से होता है, विराट कोहली टीम को ऊपर लेकर गए थे, कितना उन्होंने परिवर्तन किया था. अब (शुभमन) गिल की यह पहली सीरीज है और कितनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है.'
आकाश दीप इंग्लैंड दौरे पर छाए
आकाश ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट खेले और इनमें 13 विकेट लिए. साथ ही एक फिफ्टी भी बनाई थी जो आखिरी टेस्ट में थी और इसकी मदद से भारत को ओवल टेस्ट जीतने में मदद मिली. आकाश ने ओवल टेस्ट को लेकर कहा कहा, (मोहम्मद) सिराज, केएल राहुल लगातार दर्शकों को चीयर करने को कह रहे थे. इससे बहुत फर्क पड़ा और पॉजिटिव एनर्जी आ रही थी.'
उन्होंने आखिरी दिन के खेल के बारे में कहा,