Alastair Cook : ऑस्ट्रेलिया में ठोका शतक, फिर भी सिर पर तौलिया रखकर क्यों रोने लगे थे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, अब किया बड़ा खुलासा

Alastair Cook : ऑस्ट्रेलिया में ठोका शतक, फिर भी सिर पर तौलिया रखकर क्यों रोने लगे थे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, अब किया बड़ा खुलासा

क्रिकेट के मैदान में हमेशा देखा जाता है कि जब भी कोई बल्लेबाज शतक या फिर दोहरा शतक जमाता है तो जश्न मनाता है. लेकिन इसके विपरीत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने अब बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि एशेज सीरीज के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान पर उन्होंने शतक जड़ा था तो वह ड्रेसिंग रूम में कई तौलिया अपने सिर पर रखकर रोने लगे थे और करीब 5 मिनट तक ऐसे ही बैठे रहे थे.

शतक के बाद 5 मिनट तक रोए थे कुक 


कुक ने पांच साल पहले की शतकीय पारी को याद करते हुए बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "शतक जड़ने के बाद जब मैं ड्रेसिंग रूम में गया था तो मैं सिर पर तौलिया रखकर करीब पांच मिनट तक रोता रहा था. ये मेरे अंदर नैचुरल तरीके से भाव आया था. मुझे नहीं पता कि कैसे मेरे आंसू बाहर आ गए थे. शायद महत्वपूर्ण समय पर बेहतरीन पारी खेलने के कारण ऐसा हुआ होगा. लेकिन आज भी मुझे इसका प्रमुख कारण नहीं पता है. हालांकि मेरी पत्नी भावनात्मक होने पर काफी मेरी आलोचना करती है."

ये भी पढ़ें :- 

Team India Jersey: एडिडास के स्वेटशर्ट में नजर आई राहुल द्रविड़ एंड कंपनी, ब्लैक जैकेट में शार्दुल ने भी खिंचवाई फोटो

लखनऊ के खिलाफ रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, सहवाग बोले- वो युवा गेंदबाज है...मुझे उनसे ये उम्मीद नहीं