वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 से ऑस्ट्रेलिया की विध्वंसक खिलाड़ी एलिसा हीली बाहर हो गई. वह यूपी वॉरियर्ज का हिस्सा थी और कप्तानी का जिम्मा संभाल रही थी. एलिसा हीली ने दाएं पैर में स्ट्रेस इंजरी के चलते डब्ल्यूपीएल से हटने का फैसला किया है. उन्होंने अक्टूबर 2025 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी अनिश्चिंतता जताई है. मार्च में 35 साल की होने जा रही हीली पिछले कुछ समय से लगातार चोटों का सामना कर रही है. वह इसी वजह से वीमेंस एशेज में टी20 सीरीज से बाहर रही थी. हालांकि मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में खेली थी. लेकिन कीपिंग की जिम्मेदारी से दूर रही थी. साथ ही मिडिल ऑर्डर में बैटिंग को उतरी थी.
WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग से ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक खिलाड़ी बाहर, इस टीम को ढूंढ़ना होगा नया कप्तान!
वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 से ऑस्ट्रेलिया की विध्वंसक खिलाड़ी एलिसा हीली बाहर हो गई. वह यूपी वॉरियर्ज का हिस्सा थी और कप्तानी का जिम्मा संभाल रही थी.

SportsTak
अपडेट:

एलिसा हीली