भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों एक दूसरे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेंंगे. दोनों के बीच 13 अक्टूबर यानी रविवार को मुकाबला खेला जाएगा, मगर इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को करारा झटका लगा हैं. ऑस्ट्रेलिया को ये झटका पाकिस्तान के खिलाफ उसके पिछले मैच में लगा, जहां टीम ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करके टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
बाउंड्री रोकते हुए चोटिल हुईं टायला
ग्रेस हैरिस को रिप्लेस करने वाली दाएं हाथ की तेज गेंदबाज व्लामिनक का इस वर्ल्ड कप में ये पहला मैच था, मगर बाउंड्री पर दाएं कंधे के डिस्लोकेट होने के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनकी गंभीर चोटों की लंबी सूची में एक और नाम जुड़ गया. पारी की चौथी गेंद पर मुनीबा अली की बेहतरीन एज से चौका रोकने की कोशिश कर रही थी.
शॉर्ट थर्ड से वापस भागते हुए स्लाइड किया, लेकिन जब वो गेंद को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो उसका घुटना मैदान में फंस गया. जिसके बाद वो बाउंड्री लाइन पर अपने कंधे को पकड़ते हुए दर्द से कराहती हुई नजर आईं. हालांकि वो टीम के लिए दो रन बचाने में सफल रहीं. उनका अगले मैच में हिस्सा लेना भी मुश्किल नजर आ रहा है.
एलिसा हीली को भी जाना पड़ा मैदान से बाहर
इससे बाद पाकिस्तान के दिए 83 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने तूफानी शुरुआत की. बेथ मूनी के 15 रन पर आउट होने के बाद एलिसा हीली ने एलिस पैरी के साथ एक अच्छी पार्टनरशिप की, मगर 9वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की चिंता उस वक्त बढ़ गई, जब कप्तान हीली रन लेने के बाद लंगड़ाते हुए नजर आई. हलसके बाद उन्हें मजबूरन मैदान से बाहर जाना पड़ा. हीली ने 23 गेंदों पर 37 रन बना लिए थे और टीम को जीत के काफी पहुंचा दिया था. हीली के जाने के बाद एश्ले गार्डनर ने पैरी के साथ मिलकर टीम को 11 ओवर में जीत दिला दी.