गजब: 18 साल के गेंदबाज का कहर, वनडे मैच में ले डाले आठ विकेट, 45 रन पर टीम ढेर

गजब: 18 साल के गेंदबाज का कहर, वनडे मैच में ले डाले आठ विकेट, 45 रन पर टीम ढेर

नई दिल्‍ली. क्रिकेट की दुनिया में हैरतअंगेज रिकॉर्ड बनना नई बात नहीं है. लेकिन जब 18 साल का कोई खिलाड़ी बेमिसाल उपलब्धि हासिल कर ले तो हैरान होना स्‍वाभाविक ही है. इंटरनेशनल न सही, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में ऐसा ही एक रिकॉर्ड फिर बना है. ये कारनामा वनडे मैच में आठ विकेट लेने का है जिसे अंजाम देने वाला खिलाड़ी सिर्फ 18 साल का है. नेपाल के अंडर-19 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में ये जबरदस्‍त प्रदर्शन देखने को मिला. हालांकि लो स्‍कोरिंग मुकाबले में विरोधी टीम को 46 रन का लक्ष्‍य हासिल करने में पसीने छूट गए थे. टीम आठ विकेट खोकर किसी तरह लक्ष्‍य तक पहुंची.

45 पर टीम ढेर, पांच खिलाड़ी जीरो पर आउट
दरअसल, ये मैच प्रोविंस नंबर-2 और करनाली प्रोविंस की टीमों के बीच खेला गया. प्रोविंस नंबर-2 की टीम पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतरी. लेकिन टीम का कोई बल्‍लेबाज क्रीज पर जमने की हिम्‍मत नहीं जुटा सका. प्रकाश जैयसी के सामने तो ये और मुश्किल साबित हुआ. उन्‍होंने एक के बाद एक अपने कोटे के 6.4 ओवर में आठ बल्‍लेबाजों का शिकार करके तहलका मचा दिया. बाकी के दो विकेट अनुज चनारा के खाते में गए. प्रकाश इस बीच दो बार हैट्रिक लेने के करीब भी पहुंचे. उन्‍होंने पहला विकेट अपने दूसरे ओवर में लिया था. इस लिहाज से ये आठ विकेट प्रकाश ने 35 गेंदों के भीतर हासिल कर लिए. गेंदबाजों के कहर के चलते प्रोविंस नंबर-2 की टीम सिर्फ 13.4 ओवर में 45 रन पर ढेर हो गई. इनमें से पांच खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके.

मुश्किल से मिली जीत 
जवाब में करनाली प्रोविंस की टीम ने 13.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया और दो विकेट से जीत अपने नाम की. टीम को इस जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा. यहां भी प्रकाश टीम के लिए संकटमोचक बनकर आए. उन्‍होंने 10 गेंदों पर सबसे ज्‍यादा 16 रनों की पारी खेली. हालांकि राजेश यादव ने 6.3 ओवर में 12 रन देकर छह विकेट लिए और विरोधी टीम को लक्ष्‍य हासिल करने से रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.