पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने खेलने के दिनों को याद करते हुए बड़ा बयान दिया है. सालों से अफवाहें उड़ती रही हैं कि धोनी को मिश्रा पर पूरा भरोसा नहीं था, खासकर जब टीम रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनरों पर ज्यादा निर्भर होने लगी. कुछ लोग तो यहां तक कहते थे कि अगर धोनी कप्तान न होते तो मिश्रा का अंतरराष्ट्रीय करियर कुछ और ही होता.
बता दें कि अमित मिश्रा ने टेस्ट क्रिकेट में 22 मैचों में उन्होंने 76 विकेट लिए और टर्निंग ट्रैक पर अक्सर खतरनाक साबित हुए. वनडे में 36 मैच खेले, 64 विकेट चटकाए और औसत बेहतरीन रहा. टी20 इंटरनेशनल में 10 मैचों में 16 विकेट लिए.
मुझे धोनी ने काफी गाइड किया: मिश्रा
मिश्रा ने आगे बताया कि, “मुझे सपोर्ट जरूर मिलता था. जब भी मैं प्लेइंग इलेवन में होता, धोनी कभी ऐसा नहीं करते थे कि मेरे पास न आएं या टिप्स न दें. वो हमेशा कुछ न कुछ बताते थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहा था, वो मेरी आखिरी वनडे सीरीज थी. धोनी कप्तान थे. मैच बहुत टाइट था. हमने 260-270 रन बनाए थे. मैं बॉलिंग करने आया और सोचा रन रोकूं, विकेट की कोशिश न करूं.दो ओवर के बाद धोनी मेरे पास आए और बोले कि मैं वो नहीं डाल रहा जो मेरR नेचुरल बॉलिंग है. फिर उन्होंने मुझसे कहा, ज्यादा मत सोचो, वही डालो जो तुम हमेशा डालते हो. मैंने वैसा ही किया और विकेट मिल गया. फिर उन्होंने कहा कि, यही तुम्हारी बॉलिंग है, ऐसे ही डालो, ज्यादा मत सोचो. वो स्पेल गेम चेंजर बन गया. मैंने पांच विकेट लिए, शायद वो मेरा बेस्ट स्पेल भी था. उनकी सोच थी कि अगर मैं विकेट नहीं लेता तो हम मैच हार जाएंगे. इसी तरह वो मुझे सपोर्ट करते थे.''

