पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2008 में मोहाली में डेब्यू किया था. मिश्रा ने कहा कि ये उनके करियर का सबसे अहम लम्हा था. 42 साल के खिलाड़ी ने गुरुवार 4 सितंबर को क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. अमित मिश्रा को इस मैच में डेब्यू का तब मौका मिला था जब अनिल कुंबले चोटिल हो गए थे.
अमित मिश्रा ने कहा कि, मेरे लिए ये बेहद स्पेशल लम्हा था जब अनिल भाई ने मुझे सुबह बताया कि मैं मैच खेल रहा हूं. उन्होंने मुझे ऑल द बेस्ट कहा. मैंने डेब्यू पर कुल 7 विकेट लिए जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल था. ऐसे में यही मेरे करियर का सबसे अहम लम्हा था.
बता दें कि अमित मिश्रा वो गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में तीन हैट्रिक्स ली हैं. अमित ने कहा कि, मेरे लिए सभी हैट्रिक खास थे. लेकिन पहली हैट्रिक के चलते मुझे टीम इंडिया में एंट्री मिली. आईपीएल में मैं अभी भी टॉप 10 विकेट लेने वालों की सूची में हूं. ऐसे में मुझे इससे काफी खुशी मिलती है.
अमित मिश्रा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो भारत के लिए साल 2003 में वनडे डेब्यू, उसके बाद साल 2008 में टेस्ट डेब्यू और 2010 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. लेग ब्रेक स्पिनर मिश्रा ने अपने करियर में 22 टेस्ट मैच में 76 विकेट झटके, 36 वनडे में उनके नाम 64 विकेट और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं. साल 2016 में टेस्ट और वनडे टीम से बाहर होने के बाद अमित मिश्रा साल 2017 में टी20 टीम इंडिया से भी बाहर हो गए और फिर कभी वापसी नहीं कर सके. हालांकि मिश्रा ने रेड बॉल से फर्स्ट क्लास में कुल 535, लिस्ट ए में 252 और टी20 में 285 विकेट लेकर टोटल 1072 विकेट करियर में चटकाए.