इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले पांच साल यानी 2023 से 2027 के आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) 48390 करोड़ रुपये में बेचे हैं. जिसके तहत आईपीएल के एक मैच की कीमत 118 करोड़ तक चली गई है. इसके साथ ही आईपीएल अब दुनिया का दूसरा सबसे महंगे मीडिया राइट्स वाला टूर्नामेंट बन गया है. इस तरह आईपीएल की आसमान छूती तरक्की शायद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को हजम नहीं हुई. उन्होंने अगले साल आईपीएल में अड़ंगा लगाने के लिए अभी से प्लान बनाना शुरू कर डाला है.
IPL के ढाई महीने की विंडो से परेशान पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले भावी दौरा कार्यक्रम (FTP) कैलेंडर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को ढाई महीने की विंडो दिए जाने के प्रस्ताव पर बाकी बोर्ड से बात करेगा क्योंकि उसका मानना है कि कई अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर इसका विपरीत असर पड़ेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीटीआई से खास बातचीत में कहा था कि 2024 से 2031 के एफटीपी चक्र में आईपीएल के लिये ढाई महीने का विंडो रहेगा.
शाह ने कहा था, ‘‘अगले एफटीपी चक्र से आईपीएल के लिए ढाई महीने का विंडो रहेगा ताकि सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इसमें खेल सके. हमने दूसरे बोर्ड और आईसीसी से भी इस पर बात की है." पीसीबी का मानना है कि मामले पर चर्चा की जरूरत है. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, "आईसीसी बोर्ड की बैठक बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान जुलाई में होगी और इस मसले पर बात की जाएगी."
पीसीबी अधिकारी ने कहा कि क्रिकेट में पैसा आते देखना अच्छा है लेकिन आईपीएल के लिये हर साल शीर्ष क्रिकेटरों को पूरी तरह से बुक करने की बीसीसीआई की योजना का अंतरराष्ट्रीय बाइलेटरल सीरीज पर विपरीत असर पड़ेगा. मुंबई पर 2008 के आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल नहीं किया गया है. जबकि टीम इंडिया ने भी न ही पाकिस्तान का दौरा किया है. साल 2012 में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी और उसके बाद से अभी तक इन दोनों देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज भी नहीं खेली गई है. अब भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला फैंस को आईसीसी टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में ही देखने को मिलता है.