ENG vs SL : श्रीलंका की अंडर-19 टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका को 1-2 से हार मिली. इसके बाद इंग्लैंड और श्रीलंका की अंडर-19 टीम के बीच दो (चार दिवसीय) यूथ टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मैच में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम से खेलते हुए एंड्रयू फ्लिंटॉफ के 16 साल के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने धमाका कर दिया. रॉकी ने जैसे ही शतक ठोका तो वह इंग्लैंड के लिए अंडर-19 क्रिकेट में सेंचुरी जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए.
रॉकी फ्लिंटॉफ का शतक
इंग्लैंड के चेल्टेन्हम मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंकाई टीम 153 रन पर सिमट गई. इसके बाद इंग्लैंड के लिए पहली पारी में कप्तान हमजा शेख ने 211 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के से 107 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा एंड्रयू फ्लिंटॉफ के 16 साल के बेटे रॉकी ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 181 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के से 106 रन की पारी खेलकर अपने यूथ टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जमाया. जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए और श्रीलंका पर 324 रन की मजबूत बढ़त से शिकंजा कस लिया था.
एंड्रयू फ्लिंटॉफ का करियर
वहीं रॉकी की बात करें तो वह इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर रह चुके एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे हैं. एंड्रयू ने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट मैचों में 3845 रन और 226 विकेट चटकाए, जबकि 141 वनडे मैचों में 3394 रन और 169 विकेट झटके. इसके अलावा सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 76 रन और पांच विकेट दर्ज हैं. अब फ्लिंटॉफ का बेटा रॉकी अपने पिता के कदमों पर चलते हुए जल्द ही इंग्लैंड की टीम में जगह बनाना चाहेगा. रॉकी भी पिता की तरह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है. वह घरेलू क्रिकेट में लंकाशर की सेकंड डिवीजन टीम का हिस्सा हैं.