भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, IPL में बल्ले से कोहराम मचाने वाला धुरंधर हुआ टीम से बाहर

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, IPL में बल्ले से कोहराम मचाने वाला धुरंधर हुआ टीम से बाहर

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. कीरोन पोलार्ड यहां टीम की कमान संभालेंगे तो वहीं निकोलस पूरन को टीम का उप- कप्तान बनाया गया है. ये टीम ठीक वही है जिसने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज की है. वनडे सीरीज के लिए टीम का पहले ही ऐलान किया जा चुका है जिसकी शुरुआत 27 जनवरी से होने वाली है. 


IPL स्टार के बाहर होने से भारत को राहत
वेस्टइंडीज की टीम से शिमरोन हेटमायर को बाहर कर दिया गया है. फिटनेस के कारण वो टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए. इससे पहले हेड कोच कह चुके थे कि फिटनेस को लेकर हेटमायर काफी जूझ रहे हैं. कोच ने कहा कि, इन खिलाड़ियों को हमें बताना होगा कि हम इनके साथ हैं और इनका भला चाहते हैं. इन्हें समझना होगा कि आपको एक लेवल की फिटनेस तैयार करने की जरूरत है जिससे आप क्रिकेट खेल सकते हैं. हेटमायर हमारे प्लान का हिस्सा हैं. बता दें कि इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज एविन लेविस भी कोरोना के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.


पॉवेल, होसेन से खुश हैं सेलेक्टर
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. लेकिन अब टीम में रोवमैन पॉवेल और अकील होसेन के आने से सेलेक्टर्स काफी खुश हैं. दोनों से हेन्स खुश हैं. वहीं डोमिनिक ड्रेक्स को भी टीम में मौका मिला है. 


वेस्टइंडीज की टी20 टीम: टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाय होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर