सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास के एक मैच में धांसू प्रदर्शन किया है. इस गेंदबाज ने गोवा के लिए खेलते हुए अकेले ही 9 विकेट ले डाले और टीम को 189 रन से जीत दिला दी. घरेलू सीजन से पहले होने वाले इस टूर्नामेंट को केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) आमंत्रण टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता है. केएससीए 11 की टीम में निकिन जोश और विकेटकीपर शरत श्रीनिवास के अलावा सभी खिलाड़ी अंडर 19 और अंडर 23 टीम के थे.
अर्जुन ने अकेले चटकाए 9 विकेट
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने इस मैच की दोनों पारियों में 26.3 ओवर की गेंदबाजी की और 87 रन देकर नौ विकेट लिए. अर्जुन ने पहली पारी में 13 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे कर्नाटक की टीम महज 103 रन पर सिमट गई. गोवा ने अभिनव तेजराणा की 109 रन की पारी के दम पर 413 रन बनाए. केएससीए की दूसरी पारी 30.4 ओवर में 121 रन पर सिमट गई. अर्जुन ने इस दौरान 13.3 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिए. अर्जुन ने प्रथम श्रेणी के 13 मैचों में 21 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें:
दलीप ट्रॉफी में शतक ठोकने के बाद इशान किशन ने सोशल मीडिया पर डाली बेहद अजीब पोस्ट, लिखा- अधूरा...