तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चमक बिखेरी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुकाबले में तीन-तीन विकेट चटकाए. अर्शदीप और हर्षित दोनों ने इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए यह प्रदर्शन किया. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 316 रन बनाने में सफल रही. अर्शदीप ने 10 ओवर में 38 रन और हर्षित राणा ने 9.1 ओवर में 61 रन देकर तीन-तीन शिकार किए. इन दोनों को 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया में भी चुना गया है. वहां पर मोहम्मद सिराज के साथ उन पर पेस बॉलिंग का जिम्मा रहेगा.
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अर्शदीप और हर्षित दोनों ने नई गेंद की जिम्मेदारी संभाली. जेक फ्रेजर मैक्गर्क के रूप में भारतीय टीम को पहली सफलता मिली जो अर्शदीप ने दिलाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को विप्रज निगम के हाथों कैच कराया. इसके बाद मैकेंजी हार्वी भी सात रन बनाने के बाद अर्शदीप के दूसरे शिकार बने. वे रियान पराग के हाथों लपके गए. हर्षित राणा ने हैरी डिक्सन (1) को आउट भारत को तीसरी सफलता दिलाई. फिर लाकलान हर्न (16) और तनवीर सांघा को भी हर्षित ने ही आउट किया. अर्शदीप ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जेक एडवर्ड्स (89) को आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया.
अर्शदीप सिंह की बॉलिंग रही सबसे धांसू
अर्शदीप भारतीय गेंदबाजों में सबसे सफल रहे जिन्होंने दो मेडन भी डाले. उनके 10 ओवर की 60 में 41 गेंद डॉट रही. उनके अलावा पार्टटाइम बॉलर आयुष बडोनी ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और छह ओवर में केवल 31 रन देकर दो शिकार किए. उन्होंने लियम स्कॉट (73) और कूपर कोनोली (64) के विकेट निकाले.
इंडिया ए ने आजमाए आठ बॉलर
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही इंडिया ए की तरफ से आठ गेंदबाज आजमाए गए. इनमें से अभिषेक शर्मा, रियान पराग और विप्रज निगम को ही विकेट नहीं मिले. मेहमान टीम की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. कप्तान एडवर्ड्स 89 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 75 गेंद खेली और आठ चौके व तीन छक्के लगाए. वहीं स्कॉट ने एक चौके व छह छक्कों से 64 गेंद में 73 रन बनाए.