रोहित-हार्दिक और बुमराह नहीं भारत का यह स्टार खिलाड़ी ICC Men’s T20I Cricketer of the Year की रेस में शामिल, बाबर-हेड से मिलेगी टक्कर

रोहित-हार्दिक और बुमराह नहीं भारत का यह स्टार खिलाड़ी ICC Men’s T20I Cricketer of the Year की रेस में शामिल, बाबर-हेड से मिलेगी टक्कर
भारत अभी टी20 का वर्ल्ड चैंपियन है.

Highlights:

अर्शदीप सिंह के अलावा ट्रेविस हेड, बाबर आजम और सिकंदर रजा भी T20I क्रिकेटर की रेस में हैं.

अर्शदीप ने साल 2024 में 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 36 विकेट लिए.

बाबर आजम इस साल फुल मेंबर देशों के बल्लेबाजों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2024 के लिए पुरुष टी20 क्रिकेटर के लिए चार खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं. इनमें भारत से इकलौते अर्शदीप सिंह को चुना गया है. उन्हें पुरुष टी20 क्रिकेटर बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा और पाकिस्तान के बाबर आजम से चुनौती मिलेगी. अर्शदीप सिंह ने साल 2024 में कमाल की बॉलिंग की है. वे जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने में भारत के अहम खिलाड़ी बने थे. उस टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. हालांकि पुरुष टी20 क्रिकेटर के लिए भारत के रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बाहर रहना चौंकाता है. इन तीनों ने इस साल जबरदस्त प्रदर्शन किया है.

अर्शदीप ने साल 2024 में 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 36 विकेट लिए. इस दौरान उनकी बॉलिंग औसत 13.5 की रही. वे इस साल फुल मेंबर देशों के खिलाड़ियों में सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वैसे ओवरऑल उनका नाम चौथे नंबर पर आता है. हालांकि उनसे ऊपर रहने वाले खिलाड़ियों ने उनसे ज्यादा मैच भी खेले हैं. अर्शदीप एक साल में टी20 में सर्वाधिक विकेट के मामले में भारतीयों में दूसरे नंबर पर हैं. रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है जिसने 2022 में 37 विकेट लिए थे.

अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 17 विकेट लिए थे और संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. जसप्रीत बुमराह का नाम उनके बाद था जिन्होंने 15 शिकार किए थे. नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे पर वे भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए थे. उन्होंने बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ा था.

हार्दिक पंड्या पर मिली सिकंदर रजा को तवज्जो

 

वहीं जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने साल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस साल 28.65 की औसत से 523 रन बनाए और 22.25 की औसत से 24 विकेट लिए. हालांकि इंपेक्ट के लिहाज से भारत के हार्दिक पंड्या का दावा भारी पड़ता है. उन्होंने 44 की औसत से 352 रन बनाए और 26.2 की औसत से 16 विकेट लिए हैं. 

बल्लेबाजों में ट्रेविस हेड-बाबर आजम चुने गए

 

ट्रेविस हेड ने साल 2024 में 38.50 की औसत और 178.47 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए. चार अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम इस साल फुल मेंबर देशों के बल्लेबाजों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 24 मैच में 33.54 की औसत और 133.21 की स्ट्राइक रेट से 738 रन बनाए. भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले रोहित ने इस साल 11 मैच में 42 की औसत और 160.16 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए. इस दौरान एक शतक और तीन फिफ्टी लगाई.

ये भी पढ़ें