'2 टेस्ट हारते ही टीम इंडिया से चार खिलाड़ी हो जाएंगे बाहर', अश्विन ने क्यों दिया ऐसा बयान ?

'2 टेस्ट हारते ही टीम इंडिया से चार खिलाड़ी हो जाएंगे बाहर', अश्विन ने क्यों दिया ऐसा बयान ?

टेस्ट क्रिकेट के नए ताबड़तोड़ अंदाज यानि बैजबॉल (Bazball) का डंका इंग्लैंड (England) ने पूरे विश्व में बजा दिया है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लैंड ने पहले दो मैच हारने के बाद जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series) को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. उसके बाद से इंग्लैंड के बैजबॉल की चर्चा चारों तरफ है. इस तरह की एप्रोच को टीम इंडिया (Team India) में अजमाने को लेकर अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) ने बड़ा बयान दे डाला है. अश्विन का मानना है कि टीम इंडिया का कल्चर इस एप्रोच को नहीं अपना सकता. क्योंकि दो टेस्ट मैच हारते ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से चार खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे.

 

अश्विन ने क्या कहा ?


अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंग्लैंड के बैजबॉल को लेकर कहा कि टेस्ट टीम इंडिया इन दिनों बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है. लेकिन जल्द ही टेस्ट टीम में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं. ऐसे में आप सोच रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट में अगर बैजबॉल आ जाए तो क्या होगा. अगर टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी टेस्ट में हैरी ब्रूक की तरह हर गेंद पर शॉट खेलता है और वह आउट हो जाता है. इसके बाद टीम इंडिया दो टेस्ट मैच हारी जाती है तो हम क्या करेंगे? क्या हम बैजबॉल के लिए उन खिलाड़ियों को बैक करेंगे?

 

टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे चार खिलाड़ी 


अश्विन ने आगे कहा, "टीम इंडिया अगर बैजबॉल स्टाइल से दो टेस्ट मैच हार जाती है तो अगले ही मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से चार खिलाड़ी गायब हो जाएंगे. भारत में क्रिकेट खेलने की संस्कृति अलग तरह की है. जरूरी नहीं है कि जो चीज इंग्लैंड के लिए सही है. वह हर एक टीम के लिए सही बैठे. इंग्लैंड की टीम ऐसा टेस्ट क्रिकेट इसलिए खेल रही है. क्योंकि उनका मैनेजमेंट और उनके फैंस इसी तरह का क्रिकेट अपनी टीम को खेलते हुए देखना चाहते हैं."   

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup : पाकिस्तान के खिलाफ तहलका मचाने की तैयारी में जुटा ये भारतीय जांबाज, Video से दिया सबूत
Babar Azam : बाबर आजम ने पिता के चलते पैसों को किया दरकिनार, लंका प्रीमियर लीग में खेलने का सच आया सामने