Asia Cup 2023 के सिर्फ 4 ही मैच पाकिस्तान में होने पर भड़के पाकिस्तानी फैंस, PCB को जमकर लगाई लताड़

Asia Cup 2023 के सिर्फ 4 ही मैच पाकिस्तान में होने पर भड़के पाकिस्तानी फैंस, PCB को जमकर लगाई लताड़

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) टूर्नामेंट के हाईब्रिड मॉडल पर आधिकारिक मुहर लगाई जा चुकी है. जिसके चलते एशिया कप 2023 के चार मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी के बचे हुए नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस प्लान के तहत टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान की बजाए श्रीलंका में खेलेगी. इस टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त को होगा जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. मेजबान होने के बावजूद जब सिर्फ चार मैचों की ही मेजबानी पाकिस्तान को मिली तो वहां के फैंस भड़क उठे. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें किस तरह की जीत है.

 

पाकिस्तान को मिले सिर्फ चार मैच 


एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी पकिस्तान के पास ही रहेगी और इसमें भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सहित कुल 6 देश भाग लेंगे. इन सभी टीमों को तीन-तीन के दो ग्रुप में बांटा गया है. टॉप पर रहने वाली दो टीमों सुपर चार में जगह बनाएंगी. जिनके बीच सेमीफाइनल और बाद में फाइनल खेला जाएगा. पाकिस्तान में जो मैच होंगे उसमें भारत बनाम पाकिस्तान का मैच शामिल नहीं होगा. यही कारण है कि पाकिस्तानी फैंस ने नाराजगी जाहिर की है.

 

फैंस ने जताई नाराजगी 


एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ये किस तरह की जीत है. जबकि बाबर आजम नाम के फैंस ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कम से कम पाकिस्तान को मेजबान होने के नाते अपने सभी मैच पाकिस्तान में ही खेलने चाहिए थे. भारत के सामने मुकाबला भी पाकिस्तान में होना चाहिए था. जबकि फाइनल श्रीलंका में भी होता तो कोई दिक्कत नहीं है. इस तरह पाकिस्तान और श्रीलंका में बराबरी के मैच हो सकते थे. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि चार मैच सिर्फ पाकिस्तान में कराना. यानि सिर्फ 25 फीसदी टूर्नामेंट ही पाकिस्तान में होगा. इसमें आपकी कोई जीत नहीं है. इन चार मैच को भी श्रीलंका में ही करा देना चाहिए था. समझ नहीं आ रहा कि ये फैंस के लिए कैसे अच्छा हो सकता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

MLC 2023: सुपर किंग्स के लिए फिर से खेलेंगे अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, ये खिलाड़ी भी रहेंगे साथ

'मैंने नहीं, विराट ने झगड़ा शुरू किया', नवीन उल हक ने कोहली को ठहराया लड़ाई का जिम्मेदार, बताया कैसे बिगड़ी थी बात