एशिया कप 2025 का आयोजन होगा या नहीं, इस पर लगातार चर्चा चल रही है. भारत एशिया कप 2025 का मेजबान है, मगर इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के भी खेलने के कारण इसका आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर करने की चर्चा चल रही है. जिसके बाद अब इस टूर्नामेंट को लेकर अब बड़ी खबर आई है. टूर्नामेंट का आयोजन भारत से यूएई में किया जा सकता है, मगर इस बारे में बीसीसीआई भारत सरकार से सलाह लेगी कि टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित किया जाए या नहीं. प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार एशिया कप का आगाज पांच सितंबर को होना है, जिसमें भारत का मुकाबला सात सितंबर को पाकिस्तान से होगा.
एशिया कप को यूएई में आयोजित करने का प्रस्ताव पहलगाम हमले से पहले ही तैयार कर लिया गया था. तब से स्थिति बदल गई है, इसलिए सरकार जो भी कहेगी, हम उसका पालन करेंगे.
मल्टी नेशन टूर्नामेंट की भी योजना
अगर यूएई में एशिया कप 2025 का आयोजन होता है तो दुबई, अबू धाबी और शारजाह एशिया कप के लिए चुने गए तीन वेन्यू है. वहीं अगर एशिया कप को सरकार से मंजूरी नहीं मिलती है तो बीसीसीआई के पास उस विंडो में मल्टी नेशन टूर्नामेंट (त्रिकोणीय सीरीज) आयोजित करने का विकल्प भी है. ऐसे में भारत एक एशिया टीम और बड़ी टीम के साथ सीरीज खेल सकता है.
ACC मीटिंग की जगह बदलने की मांग
इन सबके अलावा बीसीसीआई ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की मीटिंग के वेन्यू को बदलने की भी मांग की है. दरअसल 24 मई को बांग्लादेश के ढाका में एसीसी की मीटिंग होनी है, मगर बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अगर मीटिंग बांग्लादेश में होती है तो वह इसमें शामिल नहीं होगा. बोर्ड ने मीटिंग के लिए अलग वेन्यू की मांग की है. भारत का मानना है कि बांग्लादेश में मौजूदा परिस्थितियों और राजनीतिक उथल-पुथल को देखते हुए, उस देश की यात्रा करना सही नहीं है और इसी वजह से टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे को भी 2026 तक के लिए टाल दिया गया. सोर्स का कहना है-
हमने अगली मीटिंग का स्थान बदलने के लिए एसीसी को आधिकारिक तौर पर सूचित कर दिया है.
भारत को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना था, मगर बीसीसीआई ने इस दौरे को स्थगित कर दिया है.