वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप राइजिंग राइजिंग सुपरस्टार्स में बल्ले से बवाल काट दिया है. इस बैटर ने सिर्फ 32 गेंदों पर शतक ठोक दिया है. वैभव ने यूएई के खिलाफ ये कमाल किया. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने 10 चौके और 9 छक्के लगाए और सिर्फ 32 गेंदों पर शतक ठोक दिया. वैभव वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल डेब्यू के दौरान सबसे तेज आईपीएल शतक ठोका था और अब इस बैटर ने इंडिया ए के लिए सिर्फ 32 गेंदों पर 100 रन ठोक दिए हैं.
भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बैटर्स
बता दें कि भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बैटर्स में उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है. दोनों ने 28 गेंदों पर शतक ठोका है. सूर्यवंशी ने इससे पहले आईपीएल में मात्र 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला सीजन खेलते हुए 35 गेंदों पर इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोका था. क्रिस गेल अभी भी टूर्नामेंट में 30 गेंदों पर सबसे तेज शतक ठोकने वाले बैटर हैं.
सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले भारतीय
28 गेंदें: उर्विल पटेल - गुजरात बनाम त्रिपुरा (2024)
32 गेंदें: वैभव सूर्यवंशी - भारत ए बनाम यूएई (2025)

