Asian Games : BCCI ने महिला टीम इंडिया का किया ऐलान, हरमनप्रीत की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Asian Games : BCCI ने महिला टीम इंडिया का किया ऐलान, हरमनप्रीत की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

23 सितंबर से चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई ने पुरुष टीम इंडिया के साथ-साथ महिला टीम इंडिया का ऐलान भी कर डाला है. पुरुष टीम इंडिया का कप्तान जहां ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया है. वहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सीनियर महिला टीम इंडिया एशियन गेम्स में खेलने के लिए चीन के दौरे पर जाएगी.

 

तितस साधू को मिला मौका 

 

पुरुष टीम इंडिया के साथ-साथ महिला टीम इंडिया भी एशियन गेम्स के टी20 फॉर्मेट टूर्नामेंट को अपने नाम करना चाहेगी. इसमें बांग्लादेश दौरे पर पहली बार टीम इंडिया में जगह बनाने वाली मिन्नू मणि और अनुषा बरेड्डी को शामिल रखा गया है. स्पिनर मिन्नू और अनुषा ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर एक साथ डेब्यू किया था. इसके अलावा तितस साधू को पहली बार महिला टीम इंडिया में शामिल किया गया है. साल 2010 में पहली बार एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल किया गया था. फिर 2014 में भी यह खेल शामिल रहा लेकिन दोनों ही बार भारत की टीमें नहीं गईं. 2018 एशियन गेम्स में क्रिकेट नहीं था. जिसके बाद अब पहली बार बीसीसीआई ने महिला टीम इंडिया को भेजने का फैसला किया है.

एशियन गेम्स में पुरुषों की क्रिकेट स्पर्धा के मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. वहीं महिलाओं के टी20 मैच मैच 19 सितंबर से 28 सितंबर के बीच होंगे.

 

एशियन गेम्स के लिए महिला टीम इंडिया इस प्रकार है :- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितस साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी.

 

स्टैंडबाय सूची: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर.

 

ये भी पढ़ें :- 

Duleep Trophy Final : पंजाब किंग्स के गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर पुजारा की टीम को 146 पर समेटा, साउथ जोन ने बनाई 248 रनों की बढ़त

IND vs WI: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल स्ट्राइक पर आए तो गिल ने दिखाए डांस स्टेप्स, देखते रह गए कोहली, VIDEO