Asian Legends Cup 2026: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 96 रन पर ढेर कर दर्ज की 77 रन से जीत

Asian Legends Cup 2026: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 96 रन पर ढेर कर दर्ज की 77 रन से जीत
इंडिया लेजेंड्स ने पाकिस्तान लेजेंड्स को 77 रन से हराया. (PC: Instagram)

Story Highlights:

इंडिया लेजेंड्स ने पाकिस्तान लेजेंड्स को 77 रन से हराया.

पाकिस्तान लेजेंड्स 173 रन के जवाब में 96 रन पर ऑलआउट.

भारत ने थाईलैंड में चल रहे एश‍ियन लेजेंड्स कप 2026 में पाकिस्तान को 77 रन से रौंद दिया है. पहले बैटिंग करते हुए इंडिया लेजेंड्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन का बड़ा स्कोर बनाया. पारी को भारतीय मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने संभाला, जिसमें विजय सिंह ने 24 गेंदों पर 31 रन बनाए, भानु सेठ ने 22 गेंदों पर तेजी से 30 रन जोड़े और दीपक शर्मा ने 31 गेंदों पर संभलकर 33 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजों ने पारी के दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन करके एक मुश्किल टारगेट सेट किया. 


भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं आए पाकिस्तान के बल्लेबाज 
 

पाकिस्तान का संघर्ष ज़्यादा देर नहीं चला, क्योंकि नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिससे कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं बन पाई. भारत की शानदार फील्डिंग ने शिकंजा और कस दिया, जिसके परिणामस्वरूप भारत को एक बड़ी जीत मिली. अपनी शानदार बॉलिंग परफॉर्मेंस के लिए कलीम खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह टूर्नामेंट में उनका लगातार दूसरा मैच जिताने वाला प्रदर्शन था. 

एशियन लेजेंड्स कप 40 साल और उससे ज्यादा उम्र के अनुभवी क्रिकेटरों के लिए अपनी तरह का पहला कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट है और इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, UAE और हांगकांग समेत कुल छह टीमें हैं. यह टूर्नामेंट बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (BVCI) की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है और इसका मकसद पूरे एशिया के रिटायर्ड क्रिकेटरों को एक प्रतिस्पर्धी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म देना है.  

हैरी ब्रूक ने बोला था झूठ, बाउंसर के साथ लड़ाई पर इंग्लैंड के कप्तान का यू टर्न