जम्मू कश्मीर के बॉलर ने दलीप ट्रॉफी में 4 गेंद में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, रियान पराग की टीम की उड़ाई धज्जियां

जम्मू कश्मीर के बॉलर ने दलीप ट्रॉफी में 4 गेंद में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, रियान पराग की टीम की उड़ाई धज्जियां
आकिब नबी (सबसे दाएं)

Story Highlights:

आकिब नबी ने ईस्ट जोन की पारी में 28 रन देकर पांच शिकार किए.

आकिब नबी ने विराट सिंह, मनीषी, मुख्तार हुसैन और सूरज सिंधु जायसवाल को लगातार आउट किया.

रियान पराग की कप्तानी वाली ईस्ट जोन की टीम ने आखिरी 6 विकेट 30 रन में गंवाए.

दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तेज गेंदबाज आकिब नबी ने चार गेंद में चार विकेट लेकर धूम मचा दी. नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए जम्मू कश्मीर के पेसर ने ईस्ट जोन के खिलाफ दूसरे दिन के खेल में हैट्रिक समेत 28 रन देकर पांच शिकार किए. इससे रियान पराग की कप्तानी वाली टीम चार विकेट पर 200 के स्कोर से 230 पर ढेर हो गई. नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 405 रन का स्कोर बनाया था. उसके पास अब 175 की बढ़त है.

ईस्ट जोन की ओर से विराट सिंह ने सबसे ज्यादा 69 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान पराग ने 39, ओपनर उत्कर्ष सिंह ने 38 रन बनाए. आकिब के अलावा नॉर्थ जोन के लिए हर्षित राणा ने दो और अर्शदीप सिंह, मयंक डागर व निशांत सिंधु को एक-एक विकेट मिला.

दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

 

आकिब नबी तीसरे ही गेंदबाज हैं जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक लेने का कमाल किया है. उनसे पहले कपिल देव ने 1978-79 में नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए वेस्ट जोन के खिलाफ ऐसा किया था. 2001 में साईराज बहुतुले ने वेस्ट जोन की ओर से ईस्ट जोन के खिलाफ हैट्रिक ली थी. लेकिन इनमें से कोई भी चार गेंद में चार विकेट नहीं ले सका था.

आकिब ने दो ओवर में मिलाकर लगातार चार विकेट झटके. उन्होंने विराट सिंह, मनीषी और मुख्तार हुसैन को आउट कर हैट्रिक पूरी की. फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर सूरज सिंधु जायसवाल को आउट कर लगातार चार विकेट का करिश्मा किया.