IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया के सामने 420 रन लुटाने के बाद इंडिया ए 194 पर निपटी, राहुल-पडिक्कल फेल, सुदर्शन खूब लड़े, दूसरी पारी में भारतीय बॉलर्स का पलटवार

IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया के सामने 420 रन लुटाने के बाद इंडिया ए 194 पर निपटी, राहुल-पडिक्कल फेल, सुदर्शन खूब लड़े, दूसरी पारी में भारतीय बॉलर्स का पलटवार
India's Sai Sudharsan (right) and India's KL Rahul on day one of the Fifth Rothesay Men's Test at the Kia Oval, London. Picture date: Thursday July 31, 2025.

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया की आखिरी बैटिंग जोड़ी ने 91 रन की साझेदारी की.

इंडिया ए में खेल रहे भारतीय टेस्ट सितारे बेअसर रहे.

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया ए की बैटिंग की पोल खुल गई. टेस्ट सितारों के खेलने के बावजूद मेजबान टीम पहली पारी में 194 रन पर ढेर हो गई. इससे ऑस्ट्रेलिया ए ने 226 रन की बढ़त ले ली. हालांकि दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और 16 रन पर तीन विकेट गिरा दिए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ए के पास 242 रन की बढ़त है और अभी सात विकेट बचे हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे दिन का खेल का आगाज नौ विकेट पर 350 रन के साथ किया. टॉड मर्फी (72) और हेनरी थॉर्नटन (32) ने आखिरी विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 420 तक पहुंचा दिया. गुरनूर बराड़ ने मर्फी को आउट कर भारत को आखिरी सफलता दिलाई. भारतीय टीम की तरफ से मानव सुथार 107 पर पांच विकेट के साथ सबसे सफल रहे तो युवा पेसर बराड़ ने तीन शिकार किए. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे टेस्ट सितारों को एक-एक सफलता ही मिली.

इंडिया ए की घटिया बैटिंग

 

इसके जवाब में इंडिया ए की बल्लेबाजी काफी खराब रही. केएल राहुल 11 रन बनाने के बाद पहले विकेट के रूप में आउट हुए. नारायण जगदीशन अच्छे रंग में दिख रहे थे लेकिन 38 रन बनाने के बाद थॉर्नटन के पहले शिकार बने. इसके बाद भारत का मिडिल ऑर्डर ढह गया. देवदत्त पडिक्कल (1), कप्तान ध्रुव जुरेल (1) और नीतीश कुमार रेड्डी (1) जैसे बड़े नाम 15 रन के अंतराल में निपट गए.

सुदर्शन की शानदार बैटिंग

 

एक छोर पर साई सुदर्शन डटे रहे और उन्होंने ही अहम रन जुटाते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने आयुष बडोनी (21) के साथ छठे विकेट के लिए 51, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ 34 रन जुटाए. वह नौवें विकेट के रूप में आउट हुए. सुदर्शन ने 140 गेंद खेली और छह चौकों व एक छक्के से 75 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से थॉर्नटन ने 36 रन देकर चार और मर्फी ने दो शिकार किए.