IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें, तूफानी तेज गेंदबाज बाहर, अब तक तीन खिलाड़ी गंवाए

IND vs AUS: भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें, तूफानी तेज गेंदबाज बाहर, अब तक तीन खिलाड़ी गंवाए
CALLUM VIDLER

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अभी तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से बुरी तरह परेशान है.

ऑस्ट्रेलिया के पांच से छह तेज गेंदबाज अलग-अलग चोटों से जूझ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजों का चोटिल होना बड़ा सिदर्द बनता जा रहा है. ताजा नाम युवा पेसर कैलम विडलर का है. वे पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे से बाहर हो गए. 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर की स्पीड से गेंद कराने वाले इस कैलम विडलर को टी20 मैक्स टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी पीठ में दिक्कत के चलते भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज से बाहर होना पड़ा. उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान यह समस्या हुई थी.

𝗔𝘀𝗶𝗮 𝗰𝘂𝗽 2025: भारतीय टीम का एशिया कप में खेल रही टीमों के खिलाफ कैसा है जीत-हार का रिकॉर्ड, इस देश के सामने है बुरा हाल

विडलर इंडिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने जाने थे. यह सीरीज सितंबर 2025 के आखिर में होनी थी. लेकिन अब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई के घरेलू क्रिकेट के सीजन के आगाज तक खेल से दूर रहना होगा. विडलर टी20 मैक्स टूर्नामेंट के जरिए भारत दौरे के लिए तैयारी कर रहे थे. पिछले सप्ताह के आखिर में उनके स्कैन हुए. इसमें सामने आया कि उनकी पीठ में हल्का स्ट्रेस फ्रेक्चर है. अब उन्हें रिहैब में जाना होगा. हालांकि अभी तक वापसी की तारीख तय नहीं हुई है.

विडलर की टीम क्वींसलैंड हाई परफॉर्मेंस जनरल मैनेजर जो डावेस ने बताया, 'कैलम को ट्रेनिंग के दौरान पीठ में थोड़ा दर्द हुआ था. उसने फौरन इस बारे में बताया. बदकिस्मती से स्कैन में स्ट्रेस फ्रेक्चर की पुष्टि हुई. इसलिए उसे पहले रिकवर करना होगा. फिर रिहैब पर काम होगा.'

कैलम विडलर- पीठ में हल्का स्ट्रेस फ्रेक्चर है.

लांस मॉरिस- पीठ में सर्जरी के चलते खेल से दूर हैं.

ब्रॉडी काउच- बगल में खिंचाव से जूझ रहे हैं.

पैट कमिंस- पीठ में चोट से परेशान हैं.

Duleep Trophy में फेल हुए जाने-माने चेहरे, टेस्ट की टीम इंडिया में खेलने का सपना देख रहे खिलाड़ियों ने लूटी महफिल