ऑस्‍ट्रेलिया को तगड़ा झटका, पैर की चोट के कारण स्‍टार खिलाड़ी बाहर, अनकैप्‍ड विकेटकीपर-बल्‍लेबाज ने किया रिप्‍लेस

ऑस्‍ट्रेलिया को तगड़ा झटका, पैर की चोट के कारण स्‍टार खिलाड़ी बाहर, अनकैप्‍ड विकेटकीपर-बल्‍लेबाज ने किया रिप्‍लेस
एलिसा हीली

Highlights:

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से एलिसा हीली बाहर.

पैर की चोट से जूझ रही हैं हीली.

ऑस्‍ट्रेलिया की मैंस टीम हो या फिर वीमेंस टीम, इस वक्‍त दोनों की चोटों से जूझ रही है. चोट के चलते चैंपिंयस ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस, जोश हेलजवुड, मिचेल मार्श के बिना चुनौती पेश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अब महिला टीम भी स्‍टार खिलाड़ी की चोट से जूझ रही है. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गई हैं.हीली अभी भी पैर की चोट से उबर नहीं पाई हैं, जो घरेलू मैदान पर एशेज के दौरान बढ़ गई थी. 


ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने मीडिया से कहा- 

मेरी समझ से इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह वर्ल्‍ड कप टीम में  जगह बना लेंगी, यह पक्का है.पिछले कुछ सालों में उन्‍हें  कुछ अलग-अलग चोटों से जूझना पड़ा है, जो पैर से जुड़ी हैं. हम निश्चित रूप से इसमें जल्दबाजी नहीं करना चाहते.जहां तक ​​मुझे पता है, इस बात का कोई खतरा नहीं है कि वह विश्व कप से चूक जाएंगी. 

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के लिए 14 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है.ताहलिया मैक्‍ग्रा टीम की अगुआई करेंगी.हीली की अनुपस्थिति में मैक्‍ग्रा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप खिताब दिलाया था और एशेज भी अपने पास रखी थी. 

किसने किया हीली को रिप्‍लेस?

विक्टोरिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोल फाल्टम को हीली के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर पहली बार इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया है.मेलबर्न रेनेगेड्स की 25 साल की खिलाड़ी ने महिला बिग बैश लीग (WBBL) में 51 पारियों में 429 रन बनाए हैं. हालांकि उनका ओवरऑल रिकॉर्ड प्रभावशाली नहीं है, लेकिन वे पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में हैं.पिछले एडिशन  में उन्होंने आठ पारियों में 27.20 की औसत और 134.65 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए थे.उन्होंने 2017 में डेब्यू करने के बाद अपना पहला WBBL अर्धशतक भी बनाया. 


न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम:

डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम, एश्‍ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम. 

ये भी पढ़ें :- 

Ranji Trophy Final: 74 साल बाद फाइनल खेलने उतरी केरल के दांव ने किया हैरान, तीन मैच खेलने वाले खिलाड़ी को तीन साल बाद खिलाया, फिर...

चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के चक्‍कर में 100 से ज्‍यादा पाकिस्‍तानी पुलिसकर्मी ने गंवाई अपनी नौकरी, जानें हैरान कर देने वाला मामला

Exclusive| 'पेट बाहर निकले हुए है, डबल चिन आ गई', चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्‍तान के बाहर होने के बाद गेंदबाजों की फिटनेस पर भड़का बल्‍लेबाज