ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड 2025-26 में 6 अक्टूबर को क्रिस ग्रीन को अंपायर ने दो बार आउट किया लेकिन फिर बल्लेबाजी के लिए बुला लिया. यह घटना न्यू साउथ वेल्स की बल्लेबाजी के दौरान 22वें ओवर में हुई. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाका में खेले जा रहे मुकाबले में क्रिस ग्रीन को तेज गेंदबाज मैथ्यू कैली की गेंद पर विकेट के पीछे आउट दिया गया. अंपायर गेरार्ड अबूड ने उन्हें दो बार आउट दिया. पहले खुद अंगुली उठाई और फिर स्क्वेयर लेग के अंपायर से सलाह के बाद भी अपना फैसला बरकरार रखा.
कैली की बाउंसर ग्रीन के सिर के पास से गुजरी और इस दौरान आवाज आई. फील्डिंग टीम की अपील पर अंपायर ने आउट करार दिया. इस दौरान ग्रीन क्रीज में गिर गए थे. जब उन्होंने देखा कि आउट दिया गया है तो उन्होंने असहमति जताई. लेकिन रिव्यू का ऑप्शन नहीं था. अंपायर अबूड ने स्क्वेयर लेग अंपायर माइकल ग्राहम स्मिथ से बात की और आउट का फैसला बरकरार रखा. यह देखकर ग्रीन पवेलियन के लिए रवाना हो गए.
क्रिस ग्रीन के रिप्ले में क्या सामने आया
ग्रीन को जिस गेंद पर आउट दिया गया उसके रिप्ले में शुरुआत में कुछ भी साफ नहीं दिखा. सामने और पीछे के विजुअल्स में स्पष्टता नहीं थी. हालांकि साइड ऑन रिप्ले में लगा कि गेंद हेलमेट से लगी थी मगर ग्लव्ज भी पास में था. जब मिड ऑन की तरफ से रिप्ले देखा गया तब साफ हो गया कि गेंद हेलमेट से लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी.
फील्डिंग टीम के कप्तान से बात कर बदला फैसला
अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद मैदान से बाहर जा रहे ग्रीन को रोका. इसके बाद उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कप्तान सैम व्हाइटमैन से बात की. अंपायर ने फिर फैसला बदला और ग्रीन को बल्लेबाजी करने को कहा. ग्रीन ने अपनी पारी में 45 गेंद खेली और 28 रन बनाए.
5 महीने पहले डेब्यू, संयोग से खेला लेदर बॉल क्रिकेट, अब पाकिस्तान को किया तबाह