ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने 29 गेंदों में तूफानी शतक ठोककर बड़े - बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. फ्रेजर ने एबी डिविलियर्स का लिस्ट ए गेम में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उन्होंने अपनी पारी में चौके छक्कों की बारिश कर दी. एडिलेड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने मार्श कप में तस्मानिया के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की.
पहले बल्लेबाजी करते हुए तस्मानिया ने ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. तस्मानिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 435 रन बनाए. टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी शुरुआत की. ओपनिंग जोड़ी हेनरी हंट और जैक के बीच 172 रन की पार्टनरशिप हुई.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
जैक तो पारी के 9वें ओवर में शतक तक पहुंच गए. इसी के साथ उन्होंने डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लिस्ट ए गेम में इससे पहले सबसे तेज शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम था. उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. 12वें ओवर में जैक वेबस्टर की गेंद पर आउट हो गए. 38 गेंदों पर 125 रन बनाकर वो पवेलियन लौटे.
मैक्सवेल का भी तोड़ा रिकॉर्ड
उन्होंने अपनी फिफ्टी तो महज 18 गेंदों में ही पूरी कर ली थी. इसी के साथ उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. पहले मैक्सवेल के नाम ऑस्ट्रेलिया के वनडे डोमेस्टिक में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड था. उन्होंने 19 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी. जैक ने 9वें में लगातार 3 छक्के और 10वें ओवर में लगातार चार चौके और एक छक्का लगाया था.
ये भी पढ़ें: